महिला की आंत सील दी (ETV Bharat) बेतिया: बिहार के बेतिया में महिला के गर्भाशय का ऑपरेशन करने के दौरान गलत तरीके से आंत को स्टीच कर देने का मामला सामने आया है. रविवार को नरकटियागंज नगर के नंदपुर समीप एक निजी क्लीनिक में महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजन महिला के आंत सील दिये जाने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ने से नाराज थे. परिजनों ने अस्पताल के कर्मियों और व्यवस्थापकों पर धमकी देने के भी आरोप लगाये.
पांच को लिया हिरासत मेंः निजी नर्सिंग होम में हंगामे की सूचना पर देर शाम सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डा. सपना रानी अस्पताल पहुंची. अस्पताल के व्यवस्थापक डा. प्रमोद कुमार, डी के सिंह, रंजन कुमार, रिंकु सिन्हा समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. इससे पहले पुलिस ने अस्पताल में भर्ती बगहा के नया बाजार निवासी चंदेश्वर सिंह की पत्नी अनिता देवी को बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया.
निजी क्लीनिक में जुटे परिजन. (ETV Bharat) "निजी नर्सिंग होम में हंगामे की सूचना मिली है. घटना के बारे में शिकारपुर पुलिस से जानकारी ली जा रही है. हंगामा कर रहे मरीज के परिजनों को शांत करा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है."- जयप्रकाश सिंह, एसडीपीओ
क्या है मामलाः महिला के भाई राजकुमार ने बताया कि उसकी बहन के गर्भाशय का ऑपरेशन मई माह में हुआ था. ऑपरेशन के दो चार दिनों बाद उसके बहन की हालत खराब होने लगी थी. इसके बाद उसे लेकर हरनाटाड़ के चिकित्सक के पास गये. उन्होंने मरीज की जांच की और बताया कि ऑपरेशन गलत कर दिया गया है. बताया कि गर्भाशय निकालने के बाद आंत सील दिया गया था. इस वजह परेशानी हो रही थी. इसके बाद वे लोग जब इस अस्पताल के डॉक्टर से बात की तो अस्पताल के एक कर्मी को भेज कर मरीज को अपने पास बुलवा लिया.
पूछताछ करती पुलिस. (ETV Bharat) पुलिस को दी जानकारीः महिला के परिजनों ने बताया कि रविवार को अस्पताल में भर्ती करने के बाद अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियो की ओर से महिला के परिजनों को चुप रहने के लिए लगातार धमकी दी जा रही थी. इस बीच जब परिजन हंगामा करने लगो तो अस्पताल के व्यवस्थापक डा. प्रमोद कुमार मामले को मैनेज करने पहुंचे. लेकिन, परिजन इलाज कराने पर अड़ गए. किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं पड़ कर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. बाद में शिकारपुर पुलिस को भी सूचना दी गयी.
इसे भी पढ़ेंःशादी का झांसी देकर 15 वर्षीय नाबालिग से बनाया संबंध, गर्भवती हुई तो छोड़कर भाग निकला - Molestation in Bettiah