पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के सहायक थाना क्षेत्र के नेताजी चौक की एक महिला ने खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान प्रियंका देवी के रूप में की गई है. प्रियंका के मायके वाले ने आरोप लगाया है कि दहेज को लेकर सास ससुर द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता था. इस बीच परेशान मंगलवार सुबह सास ससुर ने प्रियंका की हत्या कर खुदकुशी का रूप देने का प्रयास किया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही जांच में जुट गई है.
2019 में हुई थी शादी: घटना की जानकारी देते हुए मृतका के भाई रवि ने बताया कि उनकी बहन प्रियंका की शादी 28 नवंबर 2019 को पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के पार्वती हाता निवासी गौरव के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी. लगभग 6 माह तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. मगर उसके बाद सास-ससुर द्वारा दहेज को लेकर उनकी बहन को प्रताड़ित किया जाना शुरू हो गया.
सामान के किया जा रहा था डिमांड: भाई ने बताया कि प्रियंका को बराबर किसी न किसी सामान को लेकर उन लोगों द्वारा डिमांड किया जाने लगा. प्रियंका ने अपने मायके वालों को कई बार इस घटना की जानकारी दी और अलग रहने की बात कही. ऐसे में मंगलावार सुबह प्रियंका ने अपने भाई रवि को फोन करके ससुराल बुलाया और दोनों बच्चों को मायके ले जाने की बात कही.