मुंगेर: बिहार के मुंगेर में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला को गोली मार दी. जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र के गौरव उर्फ मंगल कुमार के घर के पास लगातार तीन राउंड फायरिंग हुई. जिसके बाद एक महिला के कराहने की आवाज आने लगी. गोली की आवाज पर दौड़ कर जब गौरव, उसकी मां और ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि गौरव की पत्नी प्राची सिंह खून से लथपथ गिरी पड़ी है.
बदमाशों ने महिला को मारी गोली: बता दें कि बदमाशों ने प्राची के दाहीने पैर में गोली मारी है. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को को उठाकर जमालपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल युवती प्राची सिंह ने बताया कि घर में कोई नहीं था और वह घर के पीछे लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई थी, तभी वहां आए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और गोली उसके पैर में आ लगी. गोली लगने के बाद वो वहीं गिर गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
"घर पर कोई नहीं था, मैं घर के पीछे लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई उसी दौरान वहां बदमाश आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली मेरे पैर लग गई. उसके बाद मैं वहीं बेहोश होकर गिर गई. गोली की आवाज सुनकर मेरे परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया."-प्राची सिंह, जख्मी