पटना: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट पेश किया. जिसमें बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई. बजट की घोषणाओं को पुरानी पैकेजिंग बताकर आरजेडी केंद्र सरकार को घेर रही है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कही कि इन लोगों को विकास से कोई मतलब क्या है? तेजस्वी यादव जरा अपने पिता जी (लालू यादव) से पूछे विकास किसको कहते हैं.
ललन सिंह का तेजस्वी पर हमला: दरअसल, रविवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इनके लिए विकास का मतलब अलग होता है. ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जब बाढ़ आती थी, तो लालू यादव कहते थे कि मछली आएगी, गरीब खाएगा, तो अच्छा होगा, उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव के शासन में सड़क निर्माण को महत्व नहीं दिया जाता था. जब सड़क बनाने की बात आती थी, तो कहते थे कि सड़क बन जाने से कोई वोट देता है क्या?.
"लालू यादव कहते थे कि बाढ़ आएगी तो गरीब मछली निकाल कर खाएगा. सड़क बनाने से कोई वोट नहीं देता है. उसी मानसिकता के साथ तेजस्वी यादव भी चल रहे हैं. निश्चित तौर पर केंद्रीय बजट में बिहार को बहुत कुछ मिला है. तेजस्वी यादव को कुछ पता नहीं है. यही कारण है कि वो कुछ से कुछ बोलते हैं. जनता सब देख रही है. समय आने पर जनता इनको जवाब देगी." -ललन सिंह केंद्रीय मंत्री
विकास इनके डिक्शनरी में नहीं: ललन सिंह ने साफ-साफ कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के डिक्शनरी में विकास नाम का कोई चीज नहीं है. बजट को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि मां-बाप का असर उन पर पड़ेगा ही. उनके लिए बजट का मतलब सिर्फ जुमलेबाजी है, क्योंकि इनके डिक्शनरी में विकास जैसी कोई चीज नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक पैकेज का मतलब एयरपोर्ट और आईआईटी का विस्तार होता है, लेकिन तेजस्वी यादव को यह सिर्फ जुमला लगता है.
ये भी पढ़ें
अनंत सिंह मामले से जुड़ रहा ललन सिंह का नाम? गुस्से में बोले केंद्रीय मंत्री- 'ये धंधा विपक्ष का है'
लालू के ऑफर पर आ गया JDU का जवाब, ललन सिंह ने बता दिया कि 2025 चुनाव में किसके साथ रहेंगे?
NDA के साथ दिल्ली में JDU लड़ेगी चुनाव, ललन सिंह ने पूछा- दिल्ली केजरीवाल की जागीर है क्या?