लखीसरायःबिहार के लखीसराय में एक विवाहिता के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. 22 वर्षीय महिला रिंकी कुमारी पति राजा कुमार पिता बालदेव पंडित ग्राम रूसतमपुर थाना विरूपुर जिला लखीसराय ने अपनी जान दे दी है. पुलिस के अनुसार गले में रस्सी का फंदा लगाकर महिला ने अपनी जान दी है.
लखीसराय में आत्महत्या: परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो सभी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. महिला के परिजनों का कहना है कि शव देखकर ऐसा लग रहा था कि महिला के गले को किसी चीज से दबाया गया है, उसके गले पर निशान था. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना विरूपुर पुलिस को देते हुए ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
ससुराल वालों पर हत्या का शक: इस संबध में लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने मौखिक रूप से बताया कि "घटना विरूपुर थाना के अंतगर्त रूसतमपुर में हुई है, जहां महिला की मौत हुई है. लेकिन परिवार वालों के द्वारा कोई लिखित आवेदन घटना के बाद अबतक नहीं दी गई है. लेकिन महिला विवाहिता रिंकी कुमारी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है."