गया: बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ को लेकर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. यहां से अब हर डेढ़ से 2 घंटे पर एक प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन खुलेगी. हर दिन 24 घंटे यह सुविधा आगामी दिनों तक उपलब्ध रहेगी. इस सुविधा से तीर्थ यात्रियों में खुशी की लहर है.
यहां रुकेगी स्पेशल ट्रेन: रेलवे जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि आगामी दिनों तक यह सुविधा रहेगी. इन ट्रेनों का स्टॉपेज भी बेहद कम स्थान पर है. गया से खुलने वाली प्रयागराज महाकुंभ एक्सप्रेस औरंगाबाद, डेहरी, सासाराम, भभुआ, चंदौली दीनदयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, विंध्याचल, मांडा, मेजा, नैनी, प्रयागराज आदि स्टेशनों पर ही रूकेगी.
![गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीएम और एसपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-02-2025/23560784_gaya.jpg)
दिल्ली भगदड़ के बाद पूरी चौकसी: नई दिल्ली स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण भगदड़ हुई थी. इस घटना में कई तीर्थ यात्रियों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद गया में पूरी चौकस देखी जा रही है. प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्री काफी संख्या में गया जंक्शन पर है, लेकिन उनमें कोई हड़बड़ी नहीं है.
स्पेशल ट्रेन से यात्रियों में खुशी: यात्री बताते हैं कि प्रयागराज महाकुंभ में भी काफी व्यवस्था है और यहां गया जंक्शन पर भी प्रयागराज महाकुंभ को जाने के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं हैं. यहां प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्पेशल ट्रेन खुल रही है. वे लोग काफी खुश है. उन्हें ऐसी व्यवस्था मिल रही है. कई यात्रियों ने बताया कि उन्होंने टिकट भी नहीं कटाया है और आराम से प्रयागराज महाकुंभ को जा रहे हैं.
"गया जंक्शन पर काफी अच्छी सुविधा है. यहां कोई दिक्कत नहीं हो रही है. ट्रेन में बैठने के लिए भी कोई मारामारी नहीं है. ट्रेन अभी खाली ही है. प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन खुल रही है. इससे हमारी सुविधाएं काफी बढ़ गई है. इसलिए हम रेल प्रशासन का धन्यवाद करते हैं." -तीर्थयात्री
![गया स्टेशन पर यात्रियों की भीड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-02-2025/23560784_gaya2.jpg)
डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण: बता दें कि रविवार की रात को गया के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम और एसएसपी आनंद कुमार ने गया रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म का निरीक्षण किया था. वहीं रेलवे पदाधिकारी, जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. भीड़ नियंत्रण संबंधित कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही कई एसओपी बनाए गए हैं.
100 सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी: यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए गया रेलवे जंक्शन पर 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. डीएम ने तीर्थ यात्रियों से अपील की है. कि कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में चढ़े. गया सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल को रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण की मॉनिटरिंग के लिए वरीय नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. यह कंट्रोल रूम 28 फरवरी तक संचालित रहेगा.
"अब रोज हर डेढ से 2 घंटे में एक प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन गया जंक्शन से खुलेगी. गया जंक्शन से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए तीर्थयात्रियों के लिए ठोस व्यवस्था की गई है. यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं की गई है. अब हर डेढ़ 2 घंटे पर स्पेशल ट्रेन खुलेगी, तो आराम से तीर्थयात्री प्रयागराज महाकुंभ को जा सकेंगे." -विनोद कुमार, स्टेशन प्रबंधक, गया रेलवे जंक्शन
ये भी पढ़ें
नई दिल्ली भगदड़ में मोतिहारी की बेबी की मौत, शव लेकर घर पहुंचे पिता
'महाकुंभ की यात्रा करने से परहेज करें', दिल्ली भगदड़ के बाद बिहार सरकार की लोगों से अपील
'पूरा परिवार लौट रहा था गांव, सिर्फ 2 जिंदा बचे' दिल्ली भगदड़ में उजड़ गया राजकुमार का घर