ETV Bharat / state

भागलपुर स्टेशन से बाजार तक 1 किमी लंबी लाइन, दिल्ली हादसे के बाद इंतजाम टाइट - BHAGALPUR RAILWAY STATION

बिहार के भागलपुर में नई दिल्ली हादसे से सबक लेते हुए भगदड़ रोकने के लिए लाइन लगाकर ट्रेनों में यात्रियों को बैठाया जा रहा है-

ETV Bharat
भागलपुर स्टेशन पर लाइन में खड़े यात्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2025, 4:16 PM IST

भागलपुर : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद बिहार के सभी प्रमुख स्टेशनों को पूरी तरह से चौकस कर दिया गया है. महाकुम्भ को लेकर ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था पर हर तरह से नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है. डीजीपी विनय कुमार ने इसे लेकर समुचित निर्देश जारी किया है. इसके बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चौकस व्यवस्था देखने के लिए मिला.

स्टेशन के बाहर तक निकली यात्रियों की लाइन : यहां विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्री को व्यवस्थित तरीके से चढ़ने के लिए अतिरिक्त बिहार पुलिस के जवान के साथ-साथ मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद के अलावा मुख्यालय से अधिकारी को लगाया गया है. आज भी ट्रेनों में भीड़ काफी देखने के लिए मिली है. विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन यात्रियों को देखने के लिए मिल रही है.

भागलपुर स्टेशन के बाहर तक लगी लाइन (ETV Bharat)

कोच फुल, पैर रखने की भी जगह नहीं : यात्री लाइन में खड़े होकर बारी-बारी से प्रवेश कर रहे थे. सभी डब्बे के आगे पुलिस वालों की तैनाती की गई थी. ट्रेन खुलने तक यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से आरपीएफ और जीआरपी के साथ बिहार पुलिस के जवान द्वारा बोगी में बैठाया जा रहा था. हालांकि भीड़ इतनी अधिक थी कि रिजर्वेशन के डब्बे खचाखच भरे हुए थे, वहीं जनरल में पांव रखने तक की जगह नहीं थी.

ETV Bharat
स्टेशन पर ट्रेन में बैठने के लिए इंतजार करते यात्री (ETV Bharat)

डीजीपी और एडीजी (रेलवे) अलर्ट मोड में : डीजीपी ने एडीजी (रेलवे) को सभी प्रमुख या अधिक भीड़भाड़ वाले स्टेशनों की स्थिति पर निरंतर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी विनय कुमार ने सभी स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे चालू रखते हुए इनके माध्यम से हर स्थिति पर नजर बनाए रखने को कहा है. भागलपुर में मुख्यालय से भेजे गए अधिकारी एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद खुद व्यवस्था संभाल रहे हैं.

स्टेशन से बाहर तक लगी यात्रियों की लाइन
स्टेशन से बाहर तक लगी यात्रियों की लाइन (ETV Bharat)

''आज विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेनों में चढ़ाने के लिए मुख्यालय स्तर से अधिकारी भी आए हुए हैं और हम खुद यहां आरपीएफ, जीआरपी और बिहार पुलिस की मदद से यात्रियों को प्रवेश करा रहे हैं, सभी को डब्बे में व्यवस्थित तरीके से डब्बे में प्रवेश कराया जा रहा है. कहीं कोई भगदड़ की स्थिति नहीं है. कल विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल हुई थी. जिस वजह से आज भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में भीड़ की संभावना थी, उसी को ध्यान में रखकर हम लोगों में चौकसी बढ़ाते हुए आज यात्रियों को लाइन में लगाते हुए ट्रेन में प्रवेश कराया हैं.''- शिवकुमार प्रसाद, एडीआरएम

ट्रेनों के अंदर यात्रियों की भारी भीड़
ट्रेनों के अंदर यात्रियों की भारी भीड़ (ETV Bharat)
चौकसी बरतने के निर्देश : जिसके बाद एडीजी (रेलवे) ने सभी स्टेशनों पर मौजूद रेल जीआरपी थानों को हमेशा चौकस रहने के आदेश दिए है. आरपीएफ को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है. ट्रेनों के आने और जाने के दौरान पुलिस को खासतौर से विशेष सावधानी बरतने को भी कहा गया है.

सीसीटीवी से निगरानी : इसके साथ ही सीसीटीवी के जरिए उपद्रव करने वालों पर भी नजर बनाए रखने, ट्रेनों के शीशे तोड़ने और हंगामा करने वालों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तार करने, स्टेशन परिसर में लोगों की अधिक भीड़ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर खासतौर से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. सभी स्टेशनों पर भीड़ के दौरान निरंतर एनाउंसमेंट के माध्यम से भीड़ को नियंत्रित करने, लोगों को एहतियात बरतने और शांति बनाए रखने से संबंधित सूचना निरंतर प्रसारित करने का निर्देश दिया गया है.

ये भई पढ़ें- दो दशकों में कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, कितने लोगों की हुई मौत ? जानें

भागलपुर : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद बिहार के सभी प्रमुख स्टेशनों को पूरी तरह से चौकस कर दिया गया है. महाकुम्भ को लेकर ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था पर हर तरह से नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है. डीजीपी विनय कुमार ने इसे लेकर समुचित निर्देश जारी किया है. इसके बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चौकस व्यवस्था देखने के लिए मिला.

स्टेशन के बाहर तक निकली यात्रियों की लाइन : यहां विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्री को व्यवस्थित तरीके से चढ़ने के लिए अतिरिक्त बिहार पुलिस के जवान के साथ-साथ मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद के अलावा मुख्यालय से अधिकारी को लगाया गया है. आज भी ट्रेनों में भीड़ काफी देखने के लिए मिली है. विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन यात्रियों को देखने के लिए मिल रही है.

भागलपुर स्टेशन के बाहर तक लगी लाइन (ETV Bharat)

कोच फुल, पैर रखने की भी जगह नहीं : यात्री लाइन में खड़े होकर बारी-बारी से प्रवेश कर रहे थे. सभी डब्बे के आगे पुलिस वालों की तैनाती की गई थी. ट्रेन खुलने तक यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से आरपीएफ और जीआरपी के साथ बिहार पुलिस के जवान द्वारा बोगी में बैठाया जा रहा था. हालांकि भीड़ इतनी अधिक थी कि रिजर्वेशन के डब्बे खचाखच भरे हुए थे, वहीं जनरल में पांव रखने तक की जगह नहीं थी.

ETV Bharat
स्टेशन पर ट्रेन में बैठने के लिए इंतजार करते यात्री (ETV Bharat)

डीजीपी और एडीजी (रेलवे) अलर्ट मोड में : डीजीपी ने एडीजी (रेलवे) को सभी प्रमुख या अधिक भीड़भाड़ वाले स्टेशनों की स्थिति पर निरंतर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी विनय कुमार ने सभी स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे चालू रखते हुए इनके माध्यम से हर स्थिति पर नजर बनाए रखने को कहा है. भागलपुर में मुख्यालय से भेजे गए अधिकारी एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद खुद व्यवस्था संभाल रहे हैं.

स्टेशन से बाहर तक लगी यात्रियों की लाइन
स्टेशन से बाहर तक लगी यात्रियों की लाइन (ETV Bharat)

''आज विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेनों में चढ़ाने के लिए मुख्यालय स्तर से अधिकारी भी आए हुए हैं और हम खुद यहां आरपीएफ, जीआरपी और बिहार पुलिस की मदद से यात्रियों को प्रवेश करा रहे हैं, सभी को डब्बे में व्यवस्थित तरीके से डब्बे में प्रवेश कराया जा रहा है. कहीं कोई भगदड़ की स्थिति नहीं है. कल विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल हुई थी. जिस वजह से आज भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में भीड़ की संभावना थी, उसी को ध्यान में रखकर हम लोगों में चौकसी बढ़ाते हुए आज यात्रियों को लाइन में लगाते हुए ट्रेन में प्रवेश कराया हैं.''- शिवकुमार प्रसाद, एडीआरएम

ट्रेनों के अंदर यात्रियों की भारी भीड़
ट्रेनों के अंदर यात्रियों की भारी भीड़ (ETV Bharat)
चौकसी बरतने के निर्देश : जिसके बाद एडीजी (रेलवे) ने सभी स्टेशनों पर मौजूद रेल जीआरपी थानों को हमेशा चौकस रहने के आदेश दिए है. आरपीएफ को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है. ट्रेनों के आने और जाने के दौरान पुलिस को खासतौर से विशेष सावधानी बरतने को भी कहा गया है.

सीसीटीवी से निगरानी : इसके साथ ही सीसीटीवी के जरिए उपद्रव करने वालों पर भी नजर बनाए रखने, ट्रेनों के शीशे तोड़ने और हंगामा करने वालों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तार करने, स्टेशन परिसर में लोगों की अधिक भीड़ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर खासतौर से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. सभी स्टेशनों पर भीड़ के दौरान निरंतर एनाउंसमेंट के माध्यम से भीड़ को नियंत्रित करने, लोगों को एहतियात बरतने और शांति बनाए रखने से संबंधित सूचना निरंतर प्रसारित करने का निर्देश दिया गया है.

ये भई पढ़ें- दो दशकों में कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, कितने लोगों की हुई मौत ? जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.