बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार के दिन उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब अचानक दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार, पूरे लाव-लश्कर के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कुंभ जाने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर भीड़ थी. डीआरएम ने जैसे ही महिला यात्रियों से टिकट दिखाने को कहा, वहां मौजूद महिला यात्रियों का जवाब सुनकर सभी हंस पड़े और डीआरएम को वापस लौटना पड़ा.
बक्सर में महिला यात्रियों का DRM को अनोखा जवाब: दरअसल दानापुर रेल प्रबंधक जयंत कुमार महाकुंभ का प्रबंधन देखने रविवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने पहले अधिकारियों के साथ स्टेशन पर रेल यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का घूम घूमकर निरीक्षण किया. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहीं महिलाओं से जब टिकट के बारे में पूछा तो महिला यात्रियों ने कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिकट फ्री कर दिया है.
भीड़ देखकर रेल कर्मियों के छूट रहे पसीने: जिसके बाद मौजूद सभी अधिकारी हंसने लगे. इस दौरान डीआरएम ने महिलाओं से कहा ऐसी कोई बात नहीं है. इस तरह की बात लोग गांव में बोल रहे थे क्या? ऐसी कोई बात नहीं है. टिकट लेकर चलना है.स्टेशन निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा कि, भीड़ अपेक्षा से अधिक हो रही है.
"जिस प्रकार छठ के दौरान रेलवे यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए, जो विशेष व्यवस्था करती है. उसी तरह की विशेष व्यवस्था कुम्भ के लिए भी दी गयी है."- जयंत कुमार, दानापुर रेल प्रबंधक
अलर्ट पर रेलवे कर्मी: क्या कहते हैं RPF प्रभारी: वहीं आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि, सभी यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने में सहयोग करना हम सभी की पहली प्राथमिकता है. गौरतलब है कि डीआरएम जयंत कुमत ने आरपीएफ और अन्य रेलवे कर्मियों को हमेशा अलर्ट मोड में रहने का निर्देश देते हुए कहा कि पूरी मुस्तैदी के साथ सभी रेलवे कर्मी अपनी ड्यूटी करें, जिससे कोई घटना या दुर्घटना नहीं हो.
"कुंभ के कारण यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे इसके लिए रेल पुलिस अलर्ट है."-दीपक कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी
ये भी पढ़ें
'महाकुंभ की यात्रा करने से परहेज करें', दिल्ली भगदड़ के बाद बिहार सरकार की लोगों से अपील
'कुंभ में बाबाओं का आतंक', महाकुंभ पर ये क्या बोल गए MP पप्पू यादव?