हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की यह हसीना जिस फिल्म में पैर रख देती हैं, वो सुपरहिट नहीं ब्लॉकबस्टर बन जाती है. 28 साल की इस एक्ट्रेस ने 9 साल के फिल्मी करियर में 10 से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं, जिसमें कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं. एक्ट्रेस ना तो आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा है और ना ही सामंथा रुथ प्रभु. साल 2016 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली यह हसीना बॉलीवुड के तीनों खान में से अब एक के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने आ रही हैं.
कौन है ये साउथ हसीना?
इस साउथ हसीना ने साल 2016 में रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म किरिक पार्टी से फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद से इस एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दरअसल, बात कर रहे हैं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की. रश्मिका गीता गोविंदम, डियर कॉमरेड, सरीलेरू निक्केवरू, भीष्मा, पुष्पा- द राइज, वारिषु, एनिमल, पुष्पा 2 द रूल जैसी हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में देखने के बाद अब विक्की कौशल की फिल्म छावा से बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही हैं. रश्मिका ने लगातार तीन हिट फिल्में दी हैं.
3 फिल्मों की कमाई 3 हजार करोड़ के करीब
बता दें, साल 2023 में रश्मिका को रणबीर कपूर की एक्शन ड्रामा फिल्म एनिमल में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 905 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद रश्मिका साल 2024 में अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2- द रूल में नजर आईं, जिसकी कमाई 1800 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है और अब रश्मिका की फिल्म छावा ने अपने पहले ही वीकेंड में 121 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कुल मिलाकर इन तीनों फिल्मों की कमाई (2826 करोड़ रुपये) 3000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. बता दें, छावा रश्मिका मंदाना के करियर की आठवीं 100 करोड़ी क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म है.
'सिकंदर' से मचाएगी गदर
हिट फिल्मों की हैट्रिक लगाने के बाद अब रश्मिका बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान संग मास एक्शन फिल्म सिकंदर में नजर आएंगी. गजनी के डायरेक्टर ए आर मुरुगोदास इस फिल्म को बना रहे हैं. फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना पहली बार सलमान खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म मार्च 2025 के अंत में ईद के मौके पर रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि 'सिकंदर' को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है, क्योंकि इसमें सलमान खान हैं, दूसरा शानदार डायरेक्टर ए आर मुरुगदास और तीसरा लकी चार्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हैं.