मुंबई: गोवा में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी करने के बाद, आदार जैन और अलेखा आडवाणी अब हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने जा रहे हैं. कपल की शादी का जश्न मुंबई में शुरू हो गया है. बीते बुधवार (19 फरवरी) को कपल की शादी का जश्न मेहंदी सेरेमनी के साथ शुरू हुआ, जिसमें कपूर परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के लोग शामिल हुए.
बुधवार शाम को हुई मेहंदी की रस्म में आदर की कजिन सिस्टर-एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी शामिल हुईं. दोनों को ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा गया. आदर की प्री-वेडिंग के लिए 'बेबो' ने नेवी ब्लू कलर कलर का फ्लोरल ए-लाइन कुर्ता पहना था, जबकि करिश्मा कपूर ने डार्क पिंक कलर का सूट पहना था.
स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आदर जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी में स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. आलिया की मां सोनी राजदान भी अपने बेटी-दामाद के साथ सेरेमनी में पहुंची थीं. तीनों ने मुस्कुराते हुए कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े पैपराजी के लिए पोज दिए.
'एनिमल' एक्टर व्हाइट कलर की शेरवानी और मैचिंग चूड़ीदार पैंट में हैंडसम लग रहे थे. दूसरी ओर, आलिया गोल्डन सीक्वेंस शरारा सेट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे और इयररिंग्स के साथ पेयर किया था.
इससे पहले दिन में, नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ आदर और अलेखा के मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुईं. पैपराजी ने मां-बेटी को एक साथ कैप्चर किया. येलो रंग के लंहगे में रिद्धिमा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, नीतू कपूर ब्लू और ग्रीन कलर के सूट में काफी खूबसूरत दिखीं.
उनके अलावा कपूर फैमिली के अन्य सदस्य भी कपल की मेहंदी सेरेमनी में नजर आएं. दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन भी मेहंदी सेरेमनी में नजर आईं. जया बच्चन ब्लू कलर के सूट में नजर आईं, जिसे उन्होंने मल्टीकलर श्रग के साथ पेयर किया था.
जनवरी की शुरुआत में, आदर और अलेखा ने गोवा में एक क्रिश्चियन समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की. इस जोड़े का रोका समारोह पिछले साल नवंबर में हुआ था. इसमें करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर सहित बी-टाउन की कई हस्तियां शामिल हुई थी. आदर ने पिछले साल सितंबर में समुद्र के किनारे एक प्यारे से प्रपोजल के साथ अलेखा आडवाणी से अपनी सगाई का अनाउंसमेंट किया था.