एर्नाकुलम: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विशाखापत्तनम जासूसी मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कदमक्कुडी के रहने वाले पीए अभिलाष और कोचीन शिपयार्ड के पूर्व प्रशिक्षु शामिल हैं. उनके साथ उत्तर कन्नड़ जिले के वेथन लक्ष्मण तंडल और अक्षय रवि नाइक को भी पकड़ा गया.
यह मामला भारत के रक्षा क्षेत्र से जुड़ी संवेदनशील रणनीतिक जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को लीक करने के इर्द-गिर्द घूमता है. कोच्चि निवासी अभिलाष को तब गिरफ्तार किया गया जब एनआईए को इस बात के सबूत मिले कि उसने कोच्चि में भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों और कारवार नौसेना मुख्यालय के बारे में गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को मुहैया कराई थी. आरोप है कि आरोपियों को जानकारी के बदले में पैसे दिए गए थे.
पीए अभिलाष कुछ समय से एनआईए की निगरानी में था. इससे पहले 2023 में कोचीन शिपयार्ड में वेल्डर-कम-फिटर अभिषेक के साथ एजेंसी ने सोशल मीडिया के जरिए मिले एक पाकिस्तानी जासूस को महत्वपूर्ण जानकारी देने में उसकी कथित संलिप्तता के बारे में पूछताछ की थी. हालांकि अभिलाष को शुरू में रिहा कर दिया गया था, लेकिन एनआईए ने उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना जारी रखा.
इन गिरफ्तारियों के बाद मामले में हिरासत में लिए गए लोगों की कुल संख्या आठ हो गई है. एनआईए ने जून 2023 में जांच अपने हाथ में ले ली और इसकी जांच जारी है क्योंकि अधिकारी जासूसी नेटवर्क के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं.