कानपुर: बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपनी फिल्म 'रात अकेली है पार्ट 2' की शूटिंग कर रहे थे और इस दौरान एक्टर के साथ बड़ा हादसा हो गया. बीते कुछ दिनों से शहर के परेड स्थित कोतवाली में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म रात अकेली है पार्ट 2 की शूटिंग चल रही है, जिसको लेकर फैंस में भी काफी ज्यादा उत्साह का माहौल है. हालांकि शूटिंग के दौरान बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, यहां अभिनेता की कार कोतवाली थाने की दीवार से टकरा गई. हादसे में कार चालक चोटिल हो गया है, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाल बाल बच गए हैं. इस हादसे के बाद से शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा. यह पूरी घटना मंगलवार देर रात को हुई, जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी.
बाल-बाल बचे एक्टर
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म रात 'अकेली है पार्ट 2' की कानपुर के कोतवाली थाने में शूटिंग चल रही है. मंगलवार की रात करीब 1:45 बजे के आसपास जब फिल्म के एक सीन का शूट किया जा रहा था. बताया जा रहा है तभी चालक ने तेजी से कोतवाली में कार घुमाई और स्टेयरिंग व्हील अनियंत्रित हो गया, जिससे कार सीधे दीवार से जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. जिसके बाद मौके पर मौजूद प्रोडक्शन यूनिट के लोग दौड़े और चालक को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. इस हादसे के बाद शूटिंग को तत्काल रोक दिया गया और बुधवार को शूटिंग नहीं की गई. इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश पांडे ने बताया, 'थाने के गेट से अंदर प्रवेश करते समय गाड़ी थोडी अनियंत्रित हो गई थी, जिससे चालक को चोट लग गई है, हालांकि कुछ देर बाद फिल्म को दोबारा से शूट किया गया'.
शूटिंग को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज:
रात अकेली है पार्ट 2 मर्डर मिस्ट्री बेस्ड फिल्म है. कानपुर में इसकी शूटिंग रविवार को शुरू हुई थी. पहले दिन जहां फिल्म की शूटिंग मेथाडिस्ट स्कूल में की गई थी तो वहीं सोमवार और मंगलवार को फिल्म के अन्य किरदार और दृश्य को कोतवाली थाने में शूट किया गया था. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ-साथ अभिनेत्री राधिका आप्टे और अभिनेता अखिलेश मिश्रा भी अभिनय करते नजर आ रहे हैं. जब से फिल्म की कानपुर में शूटिंग शुरू हुई है तो शहरवाशियों में बेहद ही उत्साह देखने को मिल रहा है काफी अच्छी खासी संख्या में फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने के लिए कोतवाली थाने के बाहर भारी संख्या में नजर आए. वहीं, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी उनका हाथ हिलाकर अभिवादन भी व्यक्त किया था. बताया जा रहा है, कि अभी 5 दिन कानपुर में शूटिंग और चलेगी जिसमें जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट के अलावा सीसामऊ समेत कई अलग-अलग स्थान में शूटिंग की जाएगी.
बता दे की, रात अकेली है एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म, जो साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. अब इसके सीक्वल की शूटिंग चल रही है. इसके लिए मेकर्स कानपुर में अलग-अलग जहगों पर फिल्म के सीक्वल को लेकर शूटिंग की जा रही है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जो किरदार है वो जटिल यादव का है, जो दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है.