ETV Bharat / bharat

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर बढ़ी भीड़, किए कई बदलाव, ऑन डिमांड चलेंगी स्पेशल ट्रेनें - MAHA KUMBH MELA SPECIAL TRAINS

महाकुंभ मेले के दौरान भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुगम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऑन डिमांड चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऑन डिमांड चलेंगी स्पेशल ट्रेनें (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2025, 6:42 PM IST

नई दिल्लीः महाकुंभ का समापन 26 फरवरी 2025 को होगा. ऐसे में, जो लोग महाकुंभ नहीं जा सके हैं वो बचे हुए इन दिनों में महाकुंभ में जाकर गंगा स्नान करना चाहते हैं. शनिवार और रविवार के चलते बड़ी संख्या में दिल्ली से यात्री प्रयागराज के लिए निकल रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. अब रेलवे ने यात्रियों की संख्या के आधार पर अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. यानी की टिकट बिक्री के आधार पर अनारक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी.

बीती 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई थी. यात्रियों के बीच भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे की तरफ से कई बदलाव के साथ विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे की प्लेटफार्म पर भीड़ न बढ़े और यात्री आसानी से ट्रेन पकड़कर गंतव्य तक जा सकें.

अनारक्षित टिकट वालों के लिए अलग प्रवेश व निकास की व्यवस्थाः महाकुंभ के चलते पूर्वांचल व प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ चल रही है. रेलवे की तरफ से महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 16 से ही महाकुंभ स्पेशल की अनारक्षित ट्रेनें चला रहा है. इसके साथ ही अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर 16 पर जाने और वहां से निकलने के लिए अलग-अलग गेट बनाया गया है. दोनों गेट पर आरपीएफ के जवानों के साथ पैरामिलिट्री के जवानों को भी तैनात किया गया है. आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को अन्य गेट से प्रवेश दिया जा रहा है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऑन डिमांड चलेंगी स्पेशल ट्रेनें (etv bharat)

यात्रियों के आराम करने के लिए बनाया पंडालः रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर अजमेरी गेट की तरफ मेट्रो स्टेशन के पास पंडाल बनाया गया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि पंडाल में यात्रियों के आराम करने, टिकट लेने, ट्रेनों के बारे में जानकारी लेने, पीने के पानी आदि की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने, ट्रेनों के बारे में जानकारी लेने आदि के लिए रेलवे स्टेशन पर भीड़ में न जाना पड़े. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था दीपावली और छठ पर की जाती है जब रेल यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा होती है.

रेलवे ने यात्रियों की संख्या के आधार पर अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की
रेलवे ने यात्रियों की संख्या के आधार पर अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की (etv bharat)

बैरिकेडिंग कर तैनात किए गए जवानः रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ दिल्ली पुलिस की मदद से आरपीएफ ने बैरिकेडिंग कर दी है. स्टेशन पर प्रवेश के कुछ ही रास्ते खोले गए हैं, जिससे की क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर प्रवेश दिया जा सके. इससे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ नहीं बढ़ेगी. इसके साथ ही आरपीएफ और पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात किया गया है. जो सुरक्षा व्यवस्था संभालने के साथ भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं. हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस बार महाकुंभ में उम्मीद से ज्यादा यात्रियों की संख्या देखने को मिल रही है. रेलवे पूरी मेहनत कर रहा है. रिकार्ड संख्या में कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. अब जितनी ट्रेन की जरूरत होगी उतनी ट्रेन चलाई जाएगी.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर बढ़ी भीड़, ऑन डिमांड चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर बढ़ी भीड़, ऑन डिमांड चलेंगी स्पेशल ट्रेनें (etv bharat)

प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोकः हिमांशु शेखर उपाध्याय ने ये भी बताया कि प्लेटफार्म पर भीड़ न बढ़े. इसके लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम चार बजे से रात 11 बजे तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है, क्योंकि इस समय पूर्वांचल को सबसे ज्यादा ट्रेनें जाती हैं और प्लेटफार्म टिकट खरीदने वाले यात्रियों की संख्या भी ज्यादा होती है. बुजुर्गों व दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन में बैठाने के लिए आने वाले व्यक्ति को ही प्लेटफार्म टिकट दिया जाएगा. फिलहाल ये व्यवस्था एक सप्ताह के लिए है. जरूरत पड़ी तो इस व्यवस्था को आगे भी लागू किया जाएगा.

रेलवे ने यात्रियों की सुगम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की.
रेलवे ने यात्रियों की सुगम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की. (etv bharat)

जांच में जुटी है उच्च स्तरीय कमेटीः जिस दिन हादसा हुआ उस दिन सिर्फ सुबह के वक्त एक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलाई गई थी. इसके बाद शाम को प्रयागराज जाने वालों की संख्या ज्यादा हो गई. प्रयागराज के लिए 8 हजार 500 अनारक्षित टिकट की बिक्री हुई. रेलवे स्टेशन के अधिकारियों का कहना है कि अनारक्षित कोच के यात्रियों की संख्या बढ़ने पर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की गई थी लेकिन ट्रेन नहीं चलाई गई. हालांकि रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के बाद भीड़ को कुंभ के लिए निकालने के लिए चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया. इस हादसे से पहले स्पेशल ट्रेनों का संचालन क्यों नहीं हुआ था. इस सवाल पर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय कमेटी जांच कर रही है. निर्धारित समय पर वह अपनी रिपोर्ट देगी. इसके बाद ही घटना के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा.

कुंभ जाने के लिए एयरपोर्ट से दिल्ली पहुंचे फिर जनरल कोच में किया सफर: महाराष्ट्र के रहने वाले आलोक माधव ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे. उन्हें प्रयागराज गंगा स्नान के लिए जाना हैं, आरक्षित टिकट नहीं थी उन्होंने अनारक्षित कोच का टिकट ले लिया. आलोक ने कहा कि रेलवे ने काफी अच्छी व्यवस्था कर रखी है. रेलवे ने आश्वासन दिया है कि सभी यात्रियों को ट्रेन में बैठकर प्रयागराज भेजा जाएगा. वहीं, आलोक ने कहा कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. 144 साल बाद महाकुंभ आया है. अगली दो पीढ़ी तक किसी को महाकुम्भ में स्नान का संयोग नहीं मिलेगा. ऐसे में हर परिस्थियों में गंगा स्नान करने के लिए जा रहे हैं. दूसरे लोगों से भी कहना चाहता हूं कि वो भी गंगा स्नान जरूर करने जाएं.

हादसों का आस्था पर नहीं पड़ा असर: दिल्ली की रहने वाली रानी देवी ने बताया कि वह छह लोगों के साथ कुंभ स्नान करने के लिए जा रही हैं. पहले से किसी ने टिकट नहीं लिया हुआ था, ऐसे में अनारक्षित टिकट लेकर उन्हें प्रयागराज जाना पड़ रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करीब 4 घंटे के इंतजार के बाद शाम 5:30 बजे प्रयागराज के लिए प्लेटफार्म नंबर 16 से ट्रेन चलाई गई. रानी देवी व उनके साथ के लोगों से पूछा गया कि प्रयागराज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटनाएं हुईं क्या उन्हें डर तो नहीं लग रहा?, इस पर उन लोगों ने कहा कि हां घटना हुई तो डर लगा लेकिन अब कोई डर नहीं लग रहा है. हम लोग पूरी आस्था से गंगा स्नान करने के लिए जा रहे हैं.

वहीं, हरियाणा से अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए जा रहे मनवीर सिंह ने कहा कि पहले से टिकट नहीं थी, ऐसे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे तो अनारक्षित टिकट लेनी पड़ी. जबकि हरियाणा के पलवल से प्रयागराज जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं डॉली ने बताया कि वह 10 लोगों के साथ प्रयागराज गंगा स्नान करने के लिए जा रही हैं. ट्रेन के लिए करीब 4 घंटे इंतजार करना पड़ा. उन्होंने कहा कि पहले जो हादसे हुए वो वक्त की परिस्थिति के कारण हुए थे, लेकिन हमें इन सब बातों को ना सोचकर गंगा स्नान करने के लिए जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

  1. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए कई बदलाव, 8500 टिकट बिके तो स्पेशल ट्रेन क्यों नहीं चलाई, उठे सवाल
  2. दिल्ली भगदड़ मामला: अव्यवस्था और गलत घोषणाएं बनी हादसे की बड़ी वजह, RPF की रिपोर्ट में खुलासा
  3. नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे ने चलाई 4 स्पेशल ट्रेनें, जानें ट्रेनों की टाइमिंग
  4. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची भगदड़, कहां थे रेलवे अफसर?, ये गलतियां बचा सकती थी 18 जिंदगियां

नई दिल्लीः महाकुंभ का समापन 26 फरवरी 2025 को होगा. ऐसे में, जो लोग महाकुंभ नहीं जा सके हैं वो बचे हुए इन दिनों में महाकुंभ में जाकर गंगा स्नान करना चाहते हैं. शनिवार और रविवार के चलते बड़ी संख्या में दिल्ली से यात्री प्रयागराज के लिए निकल रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. अब रेलवे ने यात्रियों की संख्या के आधार पर अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. यानी की टिकट बिक्री के आधार पर अनारक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी.

बीती 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई थी. यात्रियों के बीच भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे की तरफ से कई बदलाव के साथ विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे की प्लेटफार्म पर भीड़ न बढ़े और यात्री आसानी से ट्रेन पकड़कर गंतव्य तक जा सकें.

अनारक्षित टिकट वालों के लिए अलग प्रवेश व निकास की व्यवस्थाः महाकुंभ के चलते पूर्वांचल व प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ चल रही है. रेलवे की तरफ से महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 16 से ही महाकुंभ स्पेशल की अनारक्षित ट्रेनें चला रहा है. इसके साथ ही अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर 16 पर जाने और वहां से निकलने के लिए अलग-अलग गेट बनाया गया है. दोनों गेट पर आरपीएफ के जवानों के साथ पैरामिलिट्री के जवानों को भी तैनात किया गया है. आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को अन्य गेट से प्रवेश दिया जा रहा है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऑन डिमांड चलेंगी स्पेशल ट्रेनें (etv bharat)

यात्रियों के आराम करने के लिए बनाया पंडालः रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर अजमेरी गेट की तरफ मेट्रो स्टेशन के पास पंडाल बनाया गया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि पंडाल में यात्रियों के आराम करने, टिकट लेने, ट्रेनों के बारे में जानकारी लेने, पीने के पानी आदि की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने, ट्रेनों के बारे में जानकारी लेने आदि के लिए रेलवे स्टेशन पर भीड़ में न जाना पड़े. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था दीपावली और छठ पर की जाती है जब रेल यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा होती है.

रेलवे ने यात्रियों की संख्या के आधार पर अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की
रेलवे ने यात्रियों की संख्या के आधार पर अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की (etv bharat)

बैरिकेडिंग कर तैनात किए गए जवानः रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ दिल्ली पुलिस की मदद से आरपीएफ ने बैरिकेडिंग कर दी है. स्टेशन पर प्रवेश के कुछ ही रास्ते खोले गए हैं, जिससे की क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर प्रवेश दिया जा सके. इससे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ नहीं बढ़ेगी. इसके साथ ही आरपीएफ और पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात किया गया है. जो सुरक्षा व्यवस्था संभालने के साथ भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं. हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस बार महाकुंभ में उम्मीद से ज्यादा यात्रियों की संख्या देखने को मिल रही है. रेलवे पूरी मेहनत कर रहा है. रिकार्ड संख्या में कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. अब जितनी ट्रेन की जरूरत होगी उतनी ट्रेन चलाई जाएगी.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर बढ़ी भीड़, ऑन डिमांड चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर बढ़ी भीड़, ऑन डिमांड चलेंगी स्पेशल ट्रेनें (etv bharat)

प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोकः हिमांशु शेखर उपाध्याय ने ये भी बताया कि प्लेटफार्म पर भीड़ न बढ़े. इसके लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम चार बजे से रात 11 बजे तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है, क्योंकि इस समय पूर्वांचल को सबसे ज्यादा ट्रेनें जाती हैं और प्लेटफार्म टिकट खरीदने वाले यात्रियों की संख्या भी ज्यादा होती है. बुजुर्गों व दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन में बैठाने के लिए आने वाले व्यक्ति को ही प्लेटफार्म टिकट दिया जाएगा. फिलहाल ये व्यवस्था एक सप्ताह के लिए है. जरूरत पड़ी तो इस व्यवस्था को आगे भी लागू किया जाएगा.

रेलवे ने यात्रियों की सुगम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की.
रेलवे ने यात्रियों की सुगम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की. (etv bharat)

जांच में जुटी है उच्च स्तरीय कमेटीः जिस दिन हादसा हुआ उस दिन सिर्फ सुबह के वक्त एक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलाई गई थी. इसके बाद शाम को प्रयागराज जाने वालों की संख्या ज्यादा हो गई. प्रयागराज के लिए 8 हजार 500 अनारक्षित टिकट की बिक्री हुई. रेलवे स्टेशन के अधिकारियों का कहना है कि अनारक्षित कोच के यात्रियों की संख्या बढ़ने पर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की गई थी लेकिन ट्रेन नहीं चलाई गई. हालांकि रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के बाद भीड़ को कुंभ के लिए निकालने के लिए चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया. इस हादसे से पहले स्पेशल ट्रेनों का संचालन क्यों नहीं हुआ था. इस सवाल पर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय कमेटी जांच कर रही है. निर्धारित समय पर वह अपनी रिपोर्ट देगी. इसके बाद ही घटना के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा.

कुंभ जाने के लिए एयरपोर्ट से दिल्ली पहुंचे फिर जनरल कोच में किया सफर: महाराष्ट्र के रहने वाले आलोक माधव ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे. उन्हें प्रयागराज गंगा स्नान के लिए जाना हैं, आरक्षित टिकट नहीं थी उन्होंने अनारक्षित कोच का टिकट ले लिया. आलोक ने कहा कि रेलवे ने काफी अच्छी व्यवस्था कर रखी है. रेलवे ने आश्वासन दिया है कि सभी यात्रियों को ट्रेन में बैठकर प्रयागराज भेजा जाएगा. वहीं, आलोक ने कहा कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. 144 साल बाद महाकुंभ आया है. अगली दो पीढ़ी तक किसी को महाकुम्भ में स्नान का संयोग नहीं मिलेगा. ऐसे में हर परिस्थियों में गंगा स्नान करने के लिए जा रहे हैं. दूसरे लोगों से भी कहना चाहता हूं कि वो भी गंगा स्नान जरूर करने जाएं.

हादसों का आस्था पर नहीं पड़ा असर: दिल्ली की रहने वाली रानी देवी ने बताया कि वह छह लोगों के साथ कुंभ स्नान करने के लिए जा रही हैं. पहले से किसी ने टिकट नहीं लिया हुआ था, ऐसे में अनारक्षित टिकट लेकर उन्हें प्रयागराज जाना पड़ रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करीब 4 घंटे के इंतजार के बाद शाम 5:30 बजे प्रयागराज के लिए प्लेटफार्म नंबर 16 से ट्रेन चलाई गई. रानी देवी व उनके साथ के लोगों से पूछा गया कि प्रयागराज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटनाएं हुईं क्या उन्हें डर तो नहीं लग रहा?, इस पर उन लोगों ने कहा कि हां घटना हुई तो डर लगा लेकिन अब कोई डर नहीं लग रहा है. हम लोग पूरी आस्था से गंगा स्नान करने के लिए जा रहे हैं.

वहीं, हरियाणा से अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए जा रहे मनवीर सिंह ने कहा कि पहले से टिकट नहीं थी, ऐसे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे तो अनारक्षित टिकट लेनी पड़ी. जबकि हरियाणा के पलवल से प्रयागराज जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं डॉली ने बताया कि वह 10 लोगों के साथ प्रयागराज गंगा स्नान करने के लिए जा रही हैं. ट्रेन के लिए करीब 4 घंटे इंतजार करना पड़ा. उन्होंने कहा कि पहले जो हादसे हुए वो वक्त की परिस्थिति के कारण हुए थे, लेकिन हमें इन सब बातों को ना सोचकर गंगा स्नान करने के लिए जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

  1. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए कई बदलाव, 8500 टिकट बिके तो स्पेशल ट्रेन क्यों नहीं चलाई, उठे सवाल
  2. दिल्ली भगदड़ मामला: अव्यवस्था और गलत घोषणाएं बनी हादसे की बड़ी वजह, RPF की रिपोर्ट में खुलासा
  3. नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे ने चलाई 4 स्पेशल ट्रेनें, जानें ट्रेनों की टाइमिंग
  4. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची भगदड़, कहां थे रेलवे अफसर?, ये गलतियां बचा सकती थी 18 जिंदगियां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.