हैदराबाद: बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन अपनी फिल्मों से कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं. अभिषेक बच्चन फिल्मों में अब तरह-तरह के रोल और एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, बावजूद इसके एक्टर की कोई फिल्म नहीं चल रही है. अभिषेक अपनी फिल्मों के लिए प्राकृतिक रूप से फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी कर रहे हैं. वह अपने रोल में रियलिटी लाने के लिए किसी प्रोस्थेटिक्स टेक्निक का सहारा भी नहीं ले रहे हैं. वहीं, अपनी पिछली फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपना वजन बढ़ाया था. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की तोंद नजर आई थी. इस फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार ने बताया था कि अभिषेक ने क्या-क्या खाकर अपना वजन बढ़ाया था.
शूजित सरकार को अमिताभ बच्चन के पॉपुलर क्विज शो में देखा गया था, जहां उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक में अभिषेक ने सिंगल फादर के लुक के लिए कितना हार्ड वर्क किया था. यहां शूजित सरकार ने बताया कि अभिषेक ने बेसन से बनी भुजिया खाकर अपना वजन बढ़ाया था. शूजित ने याद किया जब वह अभिषेक से पहली बार मिले थे तो उन्होंने मजाक में एक्टर से वजन बढ़ाने को कहा था. शूजित ने आगे कहा, 'अभिषेक ने मजाक में कहा कि चूंकि आमतौर पर हर कोई उनसे सिक्स-पैक एब्स बनाने के लिए कहता है, इसलिए वह इस फिल्म की भूमिका के लिए वजन बढ़ाने के लिए उत्साहित थे, उन्होंने कहा, 'मैं भुजिया खाऊंगा!
उनकी कहानी सुनने के बाद अभिषेक ने कहा, 'मैं भुजिया नहीं खाता, मैं भुजिया पीता हूं!" उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि बोर्डिंग स्कूल के दिनों में उनके पास कटोरी नहीं थी, इसलिए वे सीधे गिलास से भुजिया खाते थे, अभिषेक ने अपने पिता अमिताभ बच्चन की ओर इशारा करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'और मैंने देखा है कि आपने मुझसे यह छीन लिया है, सही या गलत?" अमिताभ ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'आपने मुझसे बहुत कुछ छीन लिया है, यह उचित है कि मैं भी थोड़ा-बहुत ले लूं, जब पिता-पुत्र की जोड़ी ने अपनी हल्की-फुल्की नोकझोंक जारी रखी, तो दर्शक ठहाके लगाने लगे, जिससे सभी लोग हंस पड़े.
बता दें, फिल्म अभिषेक फिल्म में एक सिंगल फादर की भूमिका में हैं, जो एक लाइलाज बीमारी से जूझते हैं.