ETV Bharat / entertainment

गले में रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक, विजय देवराकोंडा ने महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी, बोले- ये हमारी जड़ें... - MAHAKUMBH 2025

साउथ स्टार विजय देवराकोंडा ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई और काशी विश्वनाथ के दर्शन किए.

Vijay Deverakonda
विजय देवराकोंडा (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 17, 2025, 5:20 PM IST

हैदराबाद: इस साल महाकुंभ में शामिल होने वाली मशहूर हस्तियों की लिस्ट में अब विजय देवराकोंडा का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने अपनी पवित्र यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने अपनी मां के साथ भी प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है. उनके साथ उनके दोस्त और परिवार के अन्य सदस्य भी थे.

देवराकोंडा ने महाकुंभ में किया पवित्र स्नान

विजय देवराकोंडा ने जो तस्वीरें शेयर कीं उनमें वे संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. उन्होंने गले में रुद्राक्ष की माला पहनी है और वे अपनी मां के साथ प्रार्थना कर रहे हैं. महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के बाद विजय ने काशी विश्वनाथ के भी दर्शन किए, तस्वीरें शेयर करते हुए विजय देवरकोंडा ने लिखा, '2025 कुंभ मेला, एक ऐसी यात्रा जो आपको आपकी जड़ों से जोड़ती है. अपने दोस्तों के साथ यादें बना रहा हूं, अपनी मां के साथ प्रार्थना कर रहा हूं. इन्हीं सब के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन कर रहा हूं'.

ये सितारे जा चुके महाकुंभ

इस महाकुंभ में भारतीय सिनेमा से हेमा मालिनी, सुनील ग्रोवर, कबीर खान, गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, ममता कुलकर्णी, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर, विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार भी पहुंच चुके हैं.

'किंगडम' में नजर आएंगे विजय

विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस फिल्म का अस्थाई नाम पहले VD12 था. टीजर तेलुगु, तमिल, हिंदी समेत अन्य भाषाओं में रिलीज हुआ. जिसमें हिंदी के लिए रणबीर कपूर ने आवाज दी वहीं अन्य भाषाओं के लिए जूनियर एनटीआर और सूर्या ने भी टीजर में आवाज में दी है. विजय ने टीजर रिलीज करते हुए लिखा, 'ये किंगडम है. सवाल, खून, गलतियां और किस्मत, टाइटल-टीजर आउट. किंगडम को गौतम तिन्नानुरी ने निर्देशित किया है और सितारा एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म विजय देवराकोंडा लीड रोल में हैं उनके साथ भाग्यश्री बोरसे खास रोल में हैं. वहीं सत्यदेव फिल्म में नेगेटिव रोल निभा रहे हैं. किंगडम का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: इस साल महाकुंभ में शामिल होने वाली मशहूर हस्तियों की लिस्ट में अब विजय देवराकोंडा का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने अपनी पवित्र यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने अपनी मां के साथ भी प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है. उनके साथ उनके दोस्त और परिवार के अन्य सदस्य भी थे.

देवराकोंडा ने महाकुंभ में किया पवित्र स्नान

विजय देवराकोंडा ने जो तस्वीरें शेयर कीं उनमें वे संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. उन्होंने गले में रुद्राक्ष की माला पहनी है और वे अपनी मां के साथ प्रार्थना कर रहे हैं. महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के बाद विजय ने काशी विश्वनाथ के भी दर्शन किए, तस्वीरें शेयर करते हुए विजय देवरकोंडा ने लिखा, '2025 कुंभ मेला, एक ऐसी यात्रा जो आपको आपकी जड़ों से जोड़ती है. अपने दोस्तों के साथ यादें बना रहा हूं, अपनी मां के साथ प्रार्थना कर रहा हूं. इन्हीं सब के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन कर रहा हूं'.

ये सितारे जा चुके महाकुंभ

इस महाकुंभ में भारतीय सिनेमा से हेमा मालिनी, सुनील ग्रोवर, कबीर खान, गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, ममता कुलकर्णी, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर, विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार भी पहुंच चुके हैं.

'किंगडम' में नजर आएंगे विजय

विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस फिल्म का अस्थाई नाम पहले VD12 था. टीजर तेलुगु, तमिल, हिंदी समेत अन्य भाषाओं में रिलीज हुआ. जिसमें हिंदी के लिए रणबीर कपूर ने आवाज दी वहीं अन्य भाषाओं के लिए जूनियर एनटीआर और सूर्या ने भी टीजर में आवाज में दी है. विजय ने टीजर रिलीज करते हुए लिखा, 'ये किंगडम है. सवाल, खून, गलतियां और किस्मत, टाइटल-टीजर आउट. किंगडम को गौतम तिन्नानुरी ने निर्देशित किया है और सितारा एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म विजय देवराकोंडा लीड रोल में हैं उनके साथ भाग्यश्री बोरसे खास रोल में हैं. वहीं सत्यदेव फिल्म में नेगेटिव रोल निभा रहे हैं. किंगडम का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.