ETV Bharat / state

बिहार के जमुई में बवाल, 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, दुकानों पर लटके ताले - INTERNET BAN IN JAMUI

जमुई में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. जानें क्या है पूरा मामला...

Internet Ban In Jamui
जमुई में इंटनेट बंद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2025, 3:51 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 4:17 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रविवार को झाझा बलियाडीह गांव में दो गुट आपस में भिड़ गए और दोनों में जमकर ईंट-पत्थर चले. बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान यह झगड़ा शुरू हुआ था. इसी कड़ी में आज 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. शांति बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया गया है.

प्रशासन ने बंद कराया इंटरनेट सेवा: पुलिस के अनुसार अब सबकुछ कंट्रोल में है. इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इस पूरे मामले पर एसपी खुद नजर रख रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ शहरों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. हालात को और बिगड़ने से बचाने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और 41 लोगों पर केस दर्ज किया है.

Internet Ban In Jamui
कार्यक्रम के दौरान हुआ झगड़ा (ETV Bharat)

41 लोगों पर एफआईआर दर्ज, 8 गिरफ्तार: जमुई जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा कि मामले में प्रशासन ने कड़ी कारवाई की है. प्राथमिकी दर्ज करते हुऐ 41 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं 8 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ भ्रान्तियां भी फैलाने की कोशिश की जा रही थी. दूसरी जगह पर कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले ही एतिहातन कदम उठाते हुऐ इंटरनेट की व्यवस्था को दो दिन के लिये बंद कर दिया है.

"घटना झाझा प्रखंड के बलियाडीह पंचायत की है. जहां कुछ लोगों के द्वारा पथराव किया गया. सोशल मीडिया पर भ्रान्ति फैलाने की कोशिश को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. कई इलाकों में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया है." - अभिलाषा शर्मा, जमुई डीएम

घटना के बाद कई दुकानों पर लगा ताला: एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके इसके लिए इंटरनेट बंद किया गया है. फ्लैग मार्च और शांति समिति की बैठकें भी की जा रही है. अभी माहौल शांति पूर्ण है. पूरी घटना की जांच की जा रही है, जो लोग फरार हो गए हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं पथराव की घटना के बाद चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर घटना के विरोध में दुकाने बंद है.

"जमुई के झाझा बलियाडीह में पथराव मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 41 पर एफ आईआर दर्ज हुआ है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है."-मदन कुमार आनंद, एसपी

पढ़ें-जमुई में बवाल! नगर परिषद उपाध्यक्ष पर हमला, पथराव के बाद तनाव

जमुई: बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रविवार को झाझा बलियाडीह गांव में दो गुट आपस में भिड़ गए और दोनों में जमकर ईंट-पत्थर चले. बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान यह झगड़ा शुरू हुआ था. इसी कड़ी में आज 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. शांति बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया गया है.

प्रशासन ने बंद कराया इंटरनेट सेवा: पुलिस के अनुसार अब सबकुछ कंट्रोल में है. इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इस पूरे मामले पर एसपी खुद नजर रख रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ शहरों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. हालात को और बिगड़ने से बचाने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और 41 लोगों पर केस दर्ज किया है.

Internet Ban In Jamui
कार्यक्रम के दौरान हुआ झगड़ा (ETV Bharat)

41 लोगों पर एफआईआर दर्ज, 8 गिरफ्तार: जमुई जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा कि मामले में प्रशासन ने कड़ी कारवाई की है. प्राथमिकी दर्ज करते हुऐ 41 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं 8 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ भ्रान्तियां भी फैलाने की कोशिश की जा रही थी. दूसरी जगह पर कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले ही एतिहातन कदम उठाते हुऐ इंटरनेट की व्यवस्था को दो दिन के लिये बंद कर दिया है.

"घटना झाझा प्रखंड के बलियाडीह पंचायत की है. जहां कुछ लोगों के द्वारा पथराव किया गया. सोशल मीडिया पर भ्रान्ति फैलाने की कोशिश को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. कई इलाकों में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया है." - अभिलाषा शर्मा, जमुई डीएम

घटना के बाद कई दुकानों पर लगा ताला: एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके इसके लिए इंटरनेट बंद किया गया है. फ्लैग मार्च और शांति समिति की बैठकें भी की जा रही है. अभी माहौल शांति पूर्ण है. पूरी घटना की जांच की जा रही है, जो लोग फरार हो गए हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं पथराव की घटना के बाद चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर घटना के विरोध में दुकाने बंद है.

"जमुई के झाझा बलियाडीह में पथराव मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 41 पर एफ आईआर दर्ज हुआ है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है."-मदन कुमार आनंद, एसपी

पढ़ें-जमुई में बवाल! नगर परिषद उपाध्यक्ष पर हमला, पथराव के बाद तनाव

Last Updated : Feb 17, 2025, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.