नालंदा :बिहार के नालंदा में विवाहिता का संदिग्ध हालत शव बरामद हुआ है. घर के कमरे से लाश की बरामदगी हुई है. ससुराल वालों ने कहा कि पारिवारिक कलह से तंग आकर खुदकुशी कर ली है. वहीं लड़की के पिता का आरोप है कि बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से खुदकुशी का रूप दिया गया है.
नालंदा में महिला का शव बरामद : मामला राजगीर थाना क्षेत्र के अजातशत्रु नगर मोहल्ले का है. मृतका की शिनाख्त ममता कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. साथ ही पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
'दामाद ने बेटी को मार डाला' : मृतका के पिता राजू साव ने बताया कि, ''12 साल पहले ममता की शादी बब्लू साव से धूमधाम से की था. शादी के कुछ सालों तक पति-पत्नी के बीच रिश्ता ठीक चला. लेकिन उसके बाद बब्लू के बर्ताव में बदलाव आने लगा. बीती रात भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और आवेश में दामाद ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.''
बहू ने आत्महत्या की- ससुरालवाले : राजू साव ने बताया कि दामाद बब्लू एवं कुछ परिचित ने सूचना दी कि ममता ने खुदकुशी कर ली है. जब घर पहुंचकर देखा तो प्रतीत हुआ कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी के दो संतान हैं. अब उसकी देखरेख कौन करेगा. वहीं मृतका के ससुराल वालों ने कहा कि पारिवारिक विवाद में ममता ने आत्महत्या की है.