डीडवाना.हैदराबाद से डीडवाना आ रही निजी बस में सवार महिला ने बस चालक और परिचालक पर बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला के अनुसार परिचालक ने ज्यादा किराया मांगा. जब उसने विरोध जताया तो परिचालक और बस चालक ने महिला और उसके पिता के साथ मारपीट की. आरोप है कि चालक ने सामान के साथ महिला को बांठडी उतार दिया. पीड़ित महिला ने बदसलूकी की शिकायत लेकर डीडवाना के एसपी राजेंद्र कुमार मीणा से मुलाकात कर परिवाद दिया है. एसपी मीणा ने मामले की जांच खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई को दे दी है.
किराए को लेकर हुआ विवाद : खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने बताया कि महिला निजी बस में अपने पिता के साथ हैदराबाद से डीडवाना आ रही थी. इस दौरान बस में महिला की परिचालक को किराए को लेकर विवाद हो गया. महिला ने बस परिचालक पर उसके और उसके पिता के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. थानाधिकारी ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.