ETV Bharat / sports

IND vs ENG पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 की घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट - IND VS ENG 1ST TEST

भारत के खिलाफ कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टी20I मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

england cricket team
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 21, 2025, 3:22 PM IST

कोलकाता : इंग्लैंड की टीम यहां ईडन गार्ड्न्स, कोलकाता में बुधवार को भारत के खिलाफ पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे से खेला जाना है. लेकिन, इसके 1 दिन पहले ही मेहमान टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है.

पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 की घोषित
इंग्लैंड के वाइट बॉल कप्तान जोस बटलर भारत के खिलाफ सीरीज में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे. हैरी ब्रूक को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन है, जो एक रोमांचक मुकाबले के लिए मंच तैयार करता है. फिल साल्ट विकेट कीपिंग करेंगे और बेन डकेट के साथ इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करेंगे. कप्तान बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे.

जोफ्रा आर्चर की प्लेइंग-11 में वापसी
इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप में हैरी ब्रूक और बेन डकेट जैसे पावर हिटर शामिल हैं. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है. बीच के ओवरों में स्टार स्पिनर आदिल राशिद की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

इस मैच के लिए जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्से, साकिब महमूद और रेहान अहमद को टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि सभी खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान किसी न किसी समय खेलने का मौका मिलेगा.

भारत के खिलाफ पहले टी20I मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 :-
फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोश बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गश एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.

इंग्लैंड के भारत दौरे का शेड्यूल
इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत बुधवार, 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी. कोलकाता में शुरुआती मैच के बाद, बाकी मैच चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे. टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद, दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी.

ये भी पढे़ं :-

कोलकाता : इंग्लैंड की टीम यहां ईडन गार्ड्न्स, कोलकाता में बुधवार को भारत के खिलाफ पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे से खेला जाना है. लेकिन, इसके 1 दिन पहले ही मेहमान टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है.

पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 की घोषित
इंग्लैंड के वाइट बॉल कप्तान जोस बटलर भारत के खिलाफ सीरीज में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे. हैरी ब्रूक को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन है, जो एक रोमांचक मुकाबले के लिए मंच तैयार करता है. फिल साल्ट विकेट कीपिंग करेंगे और बेन डकेट के साथ इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करेंगे. कप्तान बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे.

जोफ्रा आर्चर की प्लेइंग-11 में वापसी
इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप में हैरी ब्रूक और बेन डकेट जैसे पावर हिटर शामिल हैं. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है. बीच के ओवरों में स्टार स्पिनर आदिल राशिद की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

इस मैच के लिए जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्से, साकिब महमूद और रेहान अहमद को टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि सभी खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान किसी न किसी समय खेलने का मौका मिलेगा.

भारत के खिलाफ पहले टी20I मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 :-
फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोश बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गश एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.

इंग्लैंड के भारत दौरे का शेड्यूल
इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत बुधवार, 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी. कोलकाता में शुरुआती मैच के बाद, बाकी मैच चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे. टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद, दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.