नई दिल्ली: मलेशिया में चल रहे अंडर-19 महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत की 19 वर्षीय वैष्णवी शर्मा ने तबाही मचाई है. उन्होंने भारत और मलेशिया की महिला टीमों के बीच खेले गए मैच में शानदार हैट्रिक ली है. इस मैच में मध्य प्रदेश की इस लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर ने अपनी टर्न होती हुई गेंदों से मलेशिया की बैटर्स को दिन में तारे दिखा दिए.
वैष्णवी शर्मा ने हासिल की हैट्रिक
वैष्णवी ने 4 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी डाला, जिसमें उनकी हैट्रिक भी शामिल हैं. वैष्णवी ने अपने चौथे और पारी के14वें ओवर में हैट्रिक हासिल की. उन्होंने मलेशिया की नूर एन, नूर इस्मा डानिया और सिति नजवाह को लगातार तीन बॉल पर आउट कर अपनी पहली हैट्रिक दर्ज की है. इसके साथ ही वह अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेट भी बन गई हैं.
𝕎 𝕎 𝕎#TeamIndia's left arm spinner & debutant Vaishnavi Sharma becomes the first Indian bowler to pick up a hattrick in #U19WomensWorldCup tournament! 🙌🏻#U19WomensT20WConJioStar 👉 #INDWvMASW, LIVE NOW on Disney+ Hotstar! pic.twitter.com/DaEdFnus07
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2025
भारत ने मलेशिया को 10 विकेट से हराया
इस मैच भारत ने मलेशिया की टीम को 10 विकेट से धूल चटा दी. यह भारतीय टीम को अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे मैच में दूसरी जीत है. इस मैच में मलेशिया की टीम पहले खेलते हुए 14.3 ओवर में 31 रनों पर ऑलआउट हो गई. मलेशिया के लिए नूर अलिया हेयरुन और हुसना ने 5-5 रन बनाए. उनके लिए कोई भी बल्लेबाज 5 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर सका, जबकि 4 बैटर शून्य पर और 2 बैटर 1 रन पर पवेलियन लौट गए. भारत की और से वैष्णवी ने 5 और आयुषि शुक्ला ने 3 विकेट हासिल किए.
For her exceptional bowling performance including a hat-trick and a five wicket haul, Vaishnavi Sharma is the Player of the Match 👏 🏆
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 21, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/3K1CCzgAYK#TeamIndia | #MASvIND | #U19WorldCup pic.twitter.com/Wu1IaGRQC9
गोंगाडी त्रिशा ने खेली 27 रनों की पारी
भारतीय टीम ने मलेशिया से मिले 32 रनों के लक्ष्य को 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 105 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. ये भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है. भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा ने 27 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. जी कमलिनी ने 4 चौके के साथ 4 रनों को योगदान देकर भारत को 10 विकेट से जीत दिला दी.
HAT-TRICK ALERT 🚨
— ICC (@ICC) January 21, 2025
Vaishnavi Sharma picks three wickets in a row against Malaysia 🔥
Catch the highlights 🎥⬇#U19WorldCup https://t.co/Z0jnyTnl7s pic.twitter.com/xslSLJjjmU
भारत ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.2 ओवर में 44 रन बनाए. भारत ने 45 रनों के लक्ष्य को मात्र 4.2 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
India power through Malaysia to take the top-spot in Group A 👏#INDvMAS 📝: https://t.co/QOFFsqPBDM#U19WorldCup pic.twitter.com/BD2Xd6nO8v
— ICC (@ICC) January 21, 2025
First hat-trick of #U19WorldCup 2025 ✅
— ICC (@ICC) January 21, 2025
Five-wicket haul ✅
Vaishnavi Sharma takes home the @aramco POTM for her dream spell against Malaysia 👏 pic.twitter.com/feKMutFVT9