सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में लोग जंगली हाथियों के आतंक से परेशान है. अब जिला मुख्यालय नाहन शहर के पास तक जंगली हाथी पहुंच चुके हैं. अचानक गांव में घुसे हाथियों को देख ग्रामीण दहशत में आ गए. हाथियों की चहलकदमी ग्रामीणों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद की है.
गांवों में घुसे तीन हाथी
दरअसल काफी समय से उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से हाथी हिमाचल की सीमा में दाखिल हो रहे हैं. पहले ये पांवटा साहिब घाटी तक ही सीमित थे, लेकिन पिछले 2 सालों से ये नाहन वन मंडल के अधीन इलाकों में भी पहुंच रहे हैं. हाथी लगातार अपनी चहलकदमी का दायरा बढ़ा रहे हैं. इसी बीच ताजा घटनाक्रम में ये सामने आया है कि जंगली हाथी नाहन से करीब 10 से 12 किलोमीटर दूर विक्रमबाग पंचायत के बेला गांव तक आ पहुंचे हैं. यहां गत दिवस जंगली हाथियों की चहलकदमी हुई है. मौके पर 2 बड़े हाथी और एक छोटा हाथी कैमरे में कैद हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ये नर और मादा हाथी के साथ उनका एक बच्चा है. इसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है.
लोगों के खेतों में घुसे हाथी