मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. जिसकी चपेट में प्रदेश का युवा वर्ग आ रहा है. आए दिन पुलिस नशा तस्करों की धरपकड़ कर नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. ताजा मामला मंडी जिले का है. यहां चिट्टे की सप्लाई करने वाले तीन मुख्य सरगनाओं को मंडी पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है. मंडी की एसआईयू टीम ने चिट्टा तस्करी के तीन आरोपियों से 22.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसआईयू की टीम ने शहर के साथ लगते तल्याड़ के पंधियू में दबिश दी और तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों से पुलिस ने 22.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया. चिट्टा तस्करी में पकड़े गए इन आरोपियों की पहचान हरनाम सिंह निवासी मंडी शहर, हितेश कुमार निवासी रंधाड़ा शहर और हंसराज निवासी जोगिंदर नगर के तौर पर हुई है.
आज कोर्ट में पेश होंगे तीनों आरोपी
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया, "ये तीन आरोपी लंबे समय से चिट्टे की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस भी काफी अरसे से इन पर नजर बनाए हुए थे. रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसआईयू की टीम ने कार्रवाई की और इन तीनों आरोपियों को चिट्टे के साथ धर दबोचा. तीनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. सोमवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और रिमांड हासिल कर आगामी पूछताछ की जाएगी."