ETV Bharat / sports

श्रेयस अय्यर के सपोर्ट में उतरा यह दिग्गज क्रिकेटर, क्या कोहली का प्लेइंग-11 से कटेगा पत्ता? - RICKY PONTING ON SHREYAS IYER

भारत की वनडे टीम में श्रेयस अय्यर की जगह पक्की न होने के लेकर इस दिग्गज क्रिकेटर ने टीम मैनेजमेंट से कई सवाल पूछे हैं.

shreyas iyer and virat kohli
श्रेयस अय्यर और विराट कोहली (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 7, 2025, 3:41 PM IST

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली दाहिने घुटने में सूजन के कारण मैच से बाहर हो गए. उनके स्थान पर दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. अय्यर ने 36 गेंद में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से तूफानी अर्धशतक जड़ा और इंग्लैंड पर भारत की 4 विकेट से शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई.

श्रेयस अय्यर के सपोर्ट में उतरे रिकी पोंटिग
विराट कोहली की घुटने की सूजन अब ठीक है और उम्मीद की जा रही है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 9 फरवरी को कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में खेलेंगे. इस स्थिति में श्रेयस अय्यर प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं. श्रेयस अय्यर ने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पिछली 6 वनडे पारियों में 91 के शानदार औसत से कुल 455 रन बनाएं हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन इसके बावजूद भी प्लेइंग-11 में उनकी जगह पक्की नहीं है.

अय्यर की प्लेइंग-11 में वापसी से खुश
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग अब श्रेयस अय्यर के समर्थन में उतर आएं है और कहा है कि भारत की वनडे प्लेइंग-11 में श्रेयस अय्यर की पक्की जगह बनती है. आईसीसी रिव्यू में पोंटिंग ने कहा, 'अगर श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर से बाहर हो जाते हैं, तो वे किसी भी अन्य खिलाड़ी से बेहतर हैं. इसलिए मैं उन्हें भारतीय टीम में वापस देखकर खुश हूं'. उन्होंने आगे कहा, 'अय्यर के पास ऐसा खेल है जो सफेद गेंद के प्रारूपों में टिक सकता है. हम जानते हैं कि वे स्पिन गेंदबाजी के कितने अच्छे हिटर हैं'.

प्लेइंग-11 में जगह पक्की न होने पर उठाए सवाल
श्रेयस अय्यर के शानदार वनडे रिकॉर्ड्स के बावजूद प्लेइंग-11 में जगह पक्की न होने को लेकर भी रिकी पोंटिंग को आश्चर्य हुआ. उन्होंने कहा, 'मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ है कि श्रेयस अय्यर पिछले कुछ सालों से भारत की टीम से बाहर हैं. उन्होंने एक शानदार वनडे विश्व कप खेला था, जहां उन्होंने मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया था और मुझे वास्तव में तब लगा था कि उन्होंने उस स्थान को लगभग पक्का कर लिया है और उसे अपना बना लिया है'.

बता दें कि, मिडिल ऑर्डर में भारत के पास शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत के विकल्प मौजूद हैं. टीम कॉम्बिनेशन के लिए इनमें से सिर्फ 3 ही प्लेइंग-11 का हिस्सा बन पाते हैं. ऐसे में कई बार श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ता है. यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा की ओपनिंग पेयर बनने के बाद से प्लेइंग-11 चुनना टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन गया है.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली दाहिने घुटने में सूजन के कारण मैच से बाहर हो गए. उनके स्थान पर दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. अय्यर ने 36 गेंद में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से तूफानी अर्धशतक जड़ा और इंग्लैंड पर भारत की 4 विकेट से शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई.

श्रेयस अय्यर के सपोर्ट में उतरे रिकी पोंटिग
विराट कोहली की घुटने की सूजन अब ठीक है और उम्मीद की जा रही है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 9 फरवरी को कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में खेलेंगे. इस स्थिति में श्रेयस अय्यर प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं. श्रेयस अय्यर ने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पिछली 6 वनडे पारियों में 91 के शानदार औसत से कुल 455 रन बनाएं हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन इसके बावजूद भी प्लेइंग-11 में उनकी जगह पक्की नहीं है.

अय्यर की प्लेइंग-11 में वापसी से खुश
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग अब श्रेयस अय्यर के समर्थन में उतर आएं है और कहा है कि भारत की वनडे प्लेइंग-11 में श्रेयस अय्यर की पक्की जगह बनती है. आईसीसी रिव्यू में पोंटिंग ने कहा, 'अगर श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर से बाहर हो जाते हैं, तो वे किसी भी अन्य खिलाड़ी से बेहतर हैं. इसलिए मैं उन्हें भारतीय टीम में वापस देखकर खुश हूं'. उन्होंने आगे कहा, 'अय्यर के पास ऐसा खेल है जो सफेद गेंद के प्रारूपों में टिक सकता है. हम जानते हैं कि वे स्पिन गेंदबाजी के कितने अच्छे हिटर हैं'.

प्लेइंग-11 में जगह पक्की न होने पर उठाए सवाल
श्रेयस अय्यर के शानदार वनडे रिकॉर्ड्स के बावजूद प्लेइंग-11 में जगह पक्की न होने को लेकर भी रिकी पोंटिंग को आश्चर्य हुआ. उन्होंने कहा, 'मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ है कि श्रेयस अय्यर पिछले कुछ सालों से भारत की टीम से बाहर हैं. उन्होंने एक शानदार वनडे विश्व कप खेला था, जहां उन्होंने मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया था और मुझे वास्तव में तब लगा था कि उन्होंने उस स्थान को लगभग पक्का कर लिया है और उसे अपना बना लिया है'.

बता दें कि, मिडिल ऑर्डर में भारत के पास शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत के विकल्प मौजूद हैं. टीम कॉम्बिनेशन के लिए इनमें से सिर्फ 3 ही प्लेइंग-11 का हिस्सा बन पाते हैं. ऐसे में कई बार श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ता है. यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा की ओपनिंग पेयर बनने के बाद से प्लेइंग-11 चुनना टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन गया है.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.