नई दिल्ली: होटल बुकिंग कंपनी OYO की अविवाहित जोड़ों के लिए नई चेक-इन नीति ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. जिससे एक मीम फेस्टिवल शुरू हो गया है जो जितना मजेदार है उतना ही नाटकीय भी है. सोशल मीडिया पर OYO अपनी कब्र खुद खोद रहा है जैसे पोस्ट के साथ नेटिजेंस अपनी बातों को गोल्डन कॉमेडी में बदल रहे हैं.
OYO digging their own grave in india pic.twitter.com/fakTKJGMuL
— Ramen 🍉 (@CoconutShawarma) January 5, 2025
Oyo after changing its policy for unmarried couples #oyorooms pic.twitter.com/mMD2kQVPHq
— Darshannn (@D4Dramatic) January 5, 2025
🚨 OYO rooms change rules, stating unmarried couples are no longer welcome. pic.twitter.com/mmlRdXO7rS
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) January 5, 2025
OYO के लिए चेक-इन दिशा-निर्देश क्या हैं?
ओयो ने पार्टनर होटलों के लिए चेक-इन नियमों में संशोधन किया है और इस साल से प्रभावी दिशा-निर्देश पेश किए हैं. जिसमें कहा गया है कि अविवाहित जोड़े अब चेक-इन नहीं कर सकते हैं. पीटीआई ने रिपोर्ट के अनुसार नया नियम शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू होगा.
संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत बुकिंग करने वाले सभी जोड़ों को चेक-इन के दौरान रिश्ते का वैलिड प्रूफ देना होगा. यह नियम ऑनलाइन बुकिंग पर भी लागू होता है.
क्या OYO के नए दिशा-निर्देश सभी शहरों पर लागू होंगे?
फिलहाल OYO ने मेरठ शहर में इसे लागू किया है. जमीनी स्तर पर मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी इसे अन्य शहरों में भी लागू करने की योजना बना रही है.
OYO ने ये दिशा-निर्देश क्यों पेश किए हैं?
रिपोर्ट में OYO के हवाले से कहा गया है कि संशोधित नीति ट्रैवल बुकिंग कंपनी की पुरानी धारणाओं को बदलने और खुद को परिवारों, छात्रों, व्यवसाय, धार्मिक और एकल यात्रियों के लिए सुरक्षित अनुभव देने वाले ब्रांड के रूप में पेश करने की पहल का हिस्सा है. कंपनी ने कहा कि इसका उद्देश्य लंबे समय तक ठहरने और बार-बार बुकिंग को बढ़ावा देना भी है.