ठाणे (महाराष्ट्र) : कमेंट्री बॉक्स में अक्सर 'चौकों और छक्कों की बारिश' की कहावत सुनने को मिलती है, जब बल्लेबाज लगातार अंतराल पर विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों पर बाउंड्री लगाता है. हालांकि, ठाणे में एक स्थानीय क्रिकेट मैच में कुछ अजीबोगरीब नजारे देखने को मिले, जब क्रिकेटर की विस्फोटक बल्लेबाजी शैली के लिए उन पर नोटों की गड्डियां फेंकी गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मैदान पर बल्लेबाज द्वारा लगाए गए कुछ बेहतरीन शॉट देखने के बाद दर्शक मैदान की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद उसने बल्लेबाज की ओर दौड़ लगाई और उस पर 500 रुपये के नोट फेंके. यह घटना कल्याण-भिवंडी राजमार्ग पर स्थित भिवंडी जिले के कोनगांव में हुई. कुछ नेटिज़न्स ने दावा किया है कि दर्शक की हरकत भारतीय मुद्रा का अपमान है.
कोनगांव के छत्रपति शिवाजी महाराज स्टेडियम में 70-70 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा के कल्याण शहर अध्यक्ष वरुण पाटिल ने किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन कल्याण लोकसभा के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने अपनी बल्लेबाजी से किया.
प्रतियोगिता के आखिरी दिन पवन नाम का बल्लेबाज कुछ बड़े शॉट खेल रहा था और क्रीज पर रहने के दौरान उसने 35 रन बनाए थे. उसकी बल्लेबाजी देखकर दर्शक विकास भोईर ने क्रिकेटर पर नोटों की गड्डियां फेंकी. दर्शक भी पैसे उठाकर क्रिकेटर पवन को देने के लिए मैदान में दौड़ पड़े.