शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. ऊपरी और मध्य पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी है. जबकि निचले व मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप भी बना रहेगा. कड़कड़ाती ठंड लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है.
इस दिन साफ रहेगा प्रदेश में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज, 6 जनवरी को प्रदेशभर में मध्यम बारिश-बर्फबारी के साथ भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है. वहीं, 7 जनवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों और मध्य ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने के आसार हैं. जबकि 8 और 9 जनवरी को मौसम शुष्क बना रहेगा.
इस दिन से फिर शुरू होगी बारिश-बर्फबारी
मौसम विभाग शिमला के मुताबिक 10 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते 10 जनवरी को प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है. जबकि 11 जनवरी को प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं. इसके अलावा 6 और 7 जनवरी को प्रदेश में कुछ जगहों पर शीतलहर का कहर जारी रहेगा. 7, 8 और 9 जनवरी को हिमाचल के निचले और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी.
माइनस में 3 शहरों का तापमान
हिमाचल के तीन शहरों का तापमान माइनस में है. सबसे कम तापमान केलांग में -2.5 डिग्री सेल्सियस है. जबकि ताबो में -1.9 डिग्री सेल्सियस और कुकुमसेरी में -0.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा शिमला में 5.0, सुंदरनगर में 5.1, भुंतर में 6.0, कल्पा में 1.6, धर्मशाला में 6.5, ऊना में 5.8, नाहन में 8.5, पालमपुर में 5.2, मनाली में 5.9, कांगड़ा में 8.8, मंडी में 6.5, बिलासपुर में 8.0, हमीरपुर में 6.6, चंबा में 8.0, डलहौजी में 2.8, जुब्बरहट्टी में 6.9, कुफरी में 1.6, नारकंडा में 0.9, भरमौर में 3.3, रिकांगपिओ में 4.8, सेओबाग में 4.0, धौलाकुआं में 7.2, बर्थिन में 5.9, समदो में 1.3, कसौली में 6.6, पांवटा साहिब में 9.0, सराहन में 5.6, देहरा गोपीपुर में 8.0 और बजौरा में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.