ETV Bharat / state

कुल्लू में चरस मामलों में आई कमी, एक्साइज के बढ़े मामले, तस्करों के निशाने पर नेपाली मूल के लोग - KULLU DRUG CASES 2024

कुल्लू जिले में 2023 के मुकाबले चरस के मामलों में कमी आई है, जबकि एक्साइज के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

Kullu Charas Cases in 2024
कुल्लू में चरस के मामले (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 10:48 AM IST

कुल्लू: नशे के खिलाफ हिमाचल प्रदेश समेत जिला कुल्लू में पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ रखा है. जिसके तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है. जिस तरीके से कुल्लू की वादियों में सिंथेटिक ड्रग्स पहुंच रही है. इस पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बना हुआ है. वहीं, पुलिस की सख्ती का असर धीरे-धीरे नजर आने लगा है. पिछले दो साल के आंकड़ों का आकलन करें तो इस साल कुल्लू में चरस तस्करी के मामलों में कमी आई है.

2024 में कम हुए चरस तस्करी के मामले

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि साल 2024 में कुल्लू पुलिस ने 73 किलो चरस बरामद की है. जबकि साल 2023 में पुलिस ने एक साल में 117 किलो चरस बरामद की थी. 2024 में पुलिस ने चरस के मामलों में कुल 241 केस दर्ज किए हैं, इनमें पुलिस ने 231 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, साल 2023 में कुल्लू जिले में चरस के कुल 299 मामले पंजीकृत किए गए थे. इनमें पुलिस ने 299 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में साल 2023 के मुकाबले साल 2024 में चरस के मामलों में कमी आई है.

कुल्लू में चरस मामले
20232024
चरस117 किलो73 किलो
FIR299 मामले 241 मामले
गिरफ्तार299231
Kullu Charas Cases in 2024
कुल्लू में कम हुए चरस के मामले (File Photo)

एक्साइज के मामलों में हुई बढ़ोतरी

एएसपी कुल्लू ने बताया कि कुल्लू जिले में साल 2024 में एक्साइज के मामले ज्यादा सामने आए हैं. साल 2023 में कुल्लू पुलिस के पास एक्साइड के 320 केस पंजीकृत हुए थे. वहीं, साल 2024 में एक्साइज के 351 केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा कुल्लू पुलिस ने साल 2024 में भांग के 26 लाख से ज्यादा पौधों को भी नष्ट किया है. साल 2024 में कुल्लू पुलिस की टीम ने 998 ग्राम हेरोइन और 1 किलो 225 ग्राम अफीम भी बरामद की हैं. इसके अलावा पुलिस टीम ने दुर्गम इलाकों में उगाए गए 1,68,723 अफीम के पौधे और 26,52,77 भांग के पौधों को भी नष्ट किया है.

नेपाली मजदूरों पर नशा तस्करों की नजर

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया, "कुल्लू में चरस माफिया काफी सक्रिय रहता है. चरस माफिया तस्करी के लिए नेपाली मजदूरों को अपना हथियार बनाते हैं. चरस की खेप के साथ पकड़े जाने वाले आरोपियों में से 30 फीसदी नेपाली मूल के होते हैं. कुल्लू पुलिस आगे भी नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. इस दिशा में पुलिस काम कर रही है. आम जनता से भी अपील है कि कुल्लू में फैल रहे नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकने में पुलिस का सहयोग करें."

ये भी पढ़ें: मंडी में चिट्टे के 3 मुख्य सरगना गिरफ्तार, आरोपियों से 22.3 ग्राम चिट्टा बरामद

कुल्लू: नशे के खिलाफ हिमाचल प्रदेश समेत जिला कुल्लू में पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ रखा है. जिसके तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है. जिस तरीके से कुल्लू की वादियों में सिंथेटिक ड्रग्स पहुंच रही है. इस पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बना हुआ है. वहीं, पुलिस की सख्ती का असर धीरे-धीरे नजर आने लगा है. पिछले दो साल के आंकड़ों का आकलन करें तो इस साल कुल्लू में चरस तस्करी के मामलों में कमी आई है.

2024 में कम हुए चरस तस्करी के मामले

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि साल 2024 में कुल्लू पुलिस ने 73 किलो चरस बरामद की है. जबकि साल 2023 में पुलिस ने एक साल में 117 किलो चरस बरामद की थी. 2024 में पुलिस ने चरस के मामलों में कुल 241 केस दर्ज किए हैं, इनमें पुलिस ने 231 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, साल 2023 में कुल्लू जिले में चरस के कुल 299 मामले पंजीकृत किए गए थे. इनमें पुलिस ने 299 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में साल 2023 के मुकाबले साल 2024 में चरस के मामलों में कमी आई है.

कुल्लू में चरस मामले
20232024
चरस117 किलो73 किलो
FIR299 मामले 241 मामले
गिरफ्तार299231
Kullu Charas Cases in 2024
कुल्लू में कम हुए चरस के मामले (File Photo)

एक्साइज के मामलों में हुई बढ़ोतरी

एएसपी कुल्लू ने बताया कि कुल्लू जिले में साल 2024 में एक्साइज के मामले ज्यादा सामने आए हैं. साल 2023 में कुल्लू पुलिस के पास एक्साइड के 320 केस पंजीकृत हुए थे. वहीं, साल 2024 में एक्साइज के 351 केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा कुल्लू पुलिस ने साल 2024 में भांग के 26 लाख से ज्यादा पौधों को भी नष्ट किया है. साल 2024 में कुल्लू पुलिस की टीम ने 998 ग्राम हेरोइन और 1 किलो 225 ग्राम अफीम भी बरामद की हैं. इसके अलावा पुलिस टीम ने दुर्गम इलाकों में उगाए गए 1,68,723 अफीम के पौधे और 26,52,77 भांग के पौधों को भी नष्ट किया है.

नेपाली मजदूरों पर नशा तस्करों की नजर

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया, "कुल्लू में चरस माफिया काफी सक्रिय रहता है. चरस माफिया तस्करी के लिए नेपाली मजदूरों को अपना हथियार बनाते हैं. चरस की खेप के साथ पकड़े जाने वाले आरोपियों में से 30 फीसदी नेपाली मूल के होते हैं. कुल्लू पुलिस आगे भी नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. इस दिशा में पुलिस काम कर रही है. आम जनता से भी अपील है कि कुल्लू में फैल रहे नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकने में पुलिस का सहयोग करें."

ये भी पढ़ें: मंडी में चिट्टे के 3 मुख्य सरगना गिरफ्तार, आरोपियों से 22.3 ग्राम चिट्टा बरामद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.