दुबई : भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए हैं. भारत को पाकिस्तान पर जीत के लिए 242 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा. इस मैच में भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट हासिल किए.
अक्षर के बेहतरीन थ्रो से इमाम का काम तमाम
पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत बाबर आजम और इमाम उल हक ने की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 41 रन जोड़े. भारत को पहली सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई, जब उन्होंने बाबर को 23 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया. इसके बाद कुलदीप यादव की गेंद पर रन चुराने के चक्कर में इमाम 10 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट थ्रो पर रन आउट हो गए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
A fine bowling display from #TeamIndia and Pakistan are all out for 2⃣4⃣1⃣
3⃣ wickets for Kuldeep Yadav
2⃣ wickets for Hardik Pandya
A wicket each for Axar Patel & Ravindra Jadeja
Over to our batters 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND |… pic.twitter.com/Xo9DGpaIrX
शकील और रिजवान ने की शतकीय साझेदारी
इसके बाद सऊद शकील और पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 144 गेंदों में 104 रनों की साझेदारी की. रिजवान 46 रनों के निजी स्कोर पर अक्षर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद सऊद शकील 62 रन बनाकर हार्दिक की बॉल पर अक्षर के हाथों कैच आउट हुए.
कुलदीप यादव ने चटकाए 3 विकेट
इसके बाद पाकिस्तान ने एक के बाद एक कई विकेट गुच्छों में गंवाए. तैय्यब ताहिर (4), सलमान आगा (19), शाहीन अफरीदी (0), के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. कुलदीप यादव ने लगातार दो बॉल में सलमान आगा और शाहीन अफरीदी को आउट किया. इसके बाद खुशदिल शाह ने निचले क्रम में पाकिस्तान के लिए किफायती पारी खेली.
Jaha matter bade hote hai, waha @hardikpandya7 khade hote hai! 😎
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
Two big wickets in two overs & #TeamIndia are in the driver's seat! 🇮🇳💪#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvPAK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports 18-1!
📺📱 Start Watching… pic.twitter.com/Neap2t4fWC
खुशदिल शाह ने खेली शानादार पारी
खुशदिल शाह ने नशीम शाह के साथ मिलकर पाकिस्तान का स्कोर 220 के पार पहुंचाया. नशीम शाह 14 रन बनाकर कुलदीप यादव की बॉल पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे. इसके बाद हारिस रऊफ 8 रन बनाकर रन अक्षर के थ्रो पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए. पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह 38 और अबरार अहमद 0 रन बनाया. इसके साथ ही पाकिस्तान 49.4 ओवर में 241 पर ढेर हो गई.
🏏 Innings break 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 23, 2025
Pakistan set India a target of 242. Over to the bowlers in the second innings ☄️#PAKvIND | #ChampionsTrophy | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/e04Wa3fNIH
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों के अलावा टीम के लिए अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट हासिल किया. इस मैच में मोहम्मद शमी को कोई भी विकेट नहीं मिला.