उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: गर्लफ्रेंड संग रेस्टोरेंट में मस्ती कर रहा था पति, पत्नी आई और शुरू कर दी ढिशुम...ढिशुम, फिर हुआ ये... - Wife beats husband girlfriend - WIFE BEATS HUSBAND GIRLFRIEND

लखनऊ के एक रेस्टोरेंट में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर डिनर डेट पर पहुंचा था. इस दौरान युवक की पत्नी भी वहां आ धमकी. जिसके बाद वहां हाईवोल्टेज ड्राॅमा शुरू हुआ.

लखनऊ के एक रेस्टोरेंज में शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्राॅमा
लखनऊ के एक रेस्टोरेंज में शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्राॅमा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 12:49 PM IST

लखनऊ के एक रेस्टोरेंज में शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्राॅमा (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी में सोमवार रात को पति, पत्नी और वो के मामले में बीच सड़क पर जमकर हाई वोल्टेज ड्राॅमा हुआ. हंगामा देख आसपास से गुजर रहे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मामले की पूरी जानकारी होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

रेस्टोरेंट में अपने घर वालों के साथ पहुंची पत्नी :दरअसल, हुआ यह कि सोमवार रात को राजधानी लखनऊ के बीबीडी इलाके में मौजूद एक रेस्टोरेंट में बाराबंकी जिले का एक शादीशुदा युवक अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंचा था. पति और वो की ये करामात पत्नी को जैसे ही पता चली वह भी उसी रेस्टोरेंट में अपने घर वालों के साथ पहुंच गई. पत्नी को देखते ही पति अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर भागने लगा. लेकिन, उसकी पत्नी ने उसे धर दबोचा और उसके बाद पहले पति और फिर उसकी गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई कर दी. देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में किसी ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया. पति और गर्लफ्रेंड की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बीबीडी इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि दोनों ही पक्षों को थाने लाया गया है, जो भी तहरीर मिलती है उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : ज्यादातर पति-पत्नी इन 7 वजहों से हो रहे अलग, साथ निभाने के लिए सुधार लीजिए आदतें - Most Common Reasons for Divorce

यह भी पढ़ें : फोन पर बात करने से रोका तो पत्नी ने आग लगा कर दी जान, 18 साल पहले हुई थी शादी - Woman commits suicide In Sambhal

ABOUT THE AUTHOR

...view details