उन्नाव: जिले में एक नाबालिग लड़की से हैवानियत करने का मामला सामने आया है. गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में पड़ोस में रहने वाले नाबालिग लड़के ने 14 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया.
जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे एक साउंड बॉक्स में बंद कर दिया और उसमें कीलें ठोक दीं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि खुद को फंसता देख लड़के ने उनकी बेटी को वहां पर रखे साउंड बॉक्स में बंद कर दिया था और बाहर से किले ठोंक दी थीं. मेरी लड़की के चीखने चिल्लाने की आवाज पर इकट्ठा भीड़ ने बेटी की जान बचाई है. पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी के साथ विरोध करने पर मारपीट भी की गई है. लड़का पड़ोस में ही रहता है. जान पहचान का फायदा उठाकर बेटी को कारखाने में ले गया था, जहां यह हैवानियत का काम किया है. सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि बीते गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के ने एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की थी. इस संबंध में गंगा घाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.