लखनऊ : महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. पूरा प्रयागराज चमक उठा है. मेला स्थल के साथ पूरे प्रयागराज के हर चौक चौराहे सजाए जा रहे हैं. अब नगर निगम लखनऊ ने शहर को भी सजाने का निर्णय लिया है. नगर निगम विभाग सड़कों पर लगी खराब स्ट्रीट लाइट ठीक करवा रहा है. राजधानी को झालरों से सजाया जाएगा, ताकि लखनऊ रोशनी में डूबा दिखे. इसके अलावा वॉल पेंटिंग के साथ-साथ चौराहों पर वर्टिकल गार्डन से सजाया जा रहा है. लखनऊ को सजाने के लिए पांच करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
हर एंट्री प्वाइंट में लगेंगे भव्य गेट : नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि, भले ही महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा हो, लेकिन अधिकांश लोग लखनऊ होकर जाएंगे. जिसके चलते श्रद्धालुओं को लखनऊ में प्रवेश होते ही महाकुंभ का एहसास होने लगेगा. ऐसे में लखनऊ के सभी एंट्री प्वाइंट जैसे, मोहान रोड, अयोध्या रोड, सीतापुर, हरदोई रोड में भव्य वेलकम गेट लगाए जाएंगे. इन प्वाइंट्स पर खूबसूरत पौधों के वर्टिकल गार्डन भी लगाने का काम शुरू होगा.
नगर आयुक्त ने बताया कि, महाकुंभ में आने वाले लगभग 45 करोड़ लोगों में करीब 10 करोड़ श्रद्धालु लखनऊ आ सकते हैं. ऐसे में इतने बड़े स्तर पर लोगों को किसी भी प्रकार से प्रयागराज पहुंचने में कोई समस्या न हो, इसके लिए लखनऊ नगर निगम की ओर से प्रयागराज जाने तक के रास्तों और लखनऊ के अलग-अलग स्थानों तक पहुंचने के लिए जानकारी दी जाएगी. इसके लिए शहर के सभी बस अड्डों और रेलवे स्टेशन के बाहर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे. इसके अलावा सहायता केंद्र में कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, जो श्रद्धालुओं की मदद करेंगे.
सभी मार्गों पर लगेंगी झालर लाइट्स : राजधानी आने वाले श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने से पहले महाकुंभ की छवि दिखे, इसके लिए शहर के 40 स्थानों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर वॉल पेंटिंग करवाने का कार्य शुरू होने जा रहा है. इसके लिए कुछ विश्वविद्यालय के आर्ट स्टूडेंट्स की मदद ली जाएगी, जो कुंभ, साधु, संतों से जुड़ी पेंटिंग वॉल में बनाएंगे, जिससे लोग महाकुंभ की भव्यता जान सकें. इसके अलावा प्रयागराज जाने वाले सभी मार्गों पर झालर लाइट्स लगाई जाएंगी.
अलाव व रैन बसेरों की होगी व्यवस्था : नगर आयुक्त ने बताया कि महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान ठंड भी अधिक होगी. ऐसे में न सिर्फ शहर के बीच स्थित बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर बल्कि एंट्री प्वाइंट पर रैन बसेरे और अलावा की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; संगम स्नान के साथ 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन, बोट चलाकर कीजिए भारत की परिक्रमा - MAHA KUMBH MELA 2025