ETV Bharat / state

इटावा महोत्सव; बालीवुड सिंगर सोनू निगम के गानों से बंधा समां, थिरके लोग - ETAWAH MAHOTSAV 2025

इटावा में बालीवुड नाइट (Etawah Mahotsav) का आयोजन हुआ.

इटावा महोत्सव 2025.
इटावा महोत्सव 2025. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 4:17 PM IST

इटावा: मेगा बॉलीवुड नाइट इन इटावा में सोमवार रात बालीवुड गायक सोनू निगम समेत कई गायकों ने अपनी गायकी का जलवा बिखेरा. तुम जानो न हम और उसके बाद दीवाना तेरा...समेत तमाम गीतों पर दर्शक पूरी रात थिरकते रहे. पंडाल में दर्शकों की भीड़ उमड़ी थी. पंडाल में कुर्सियां कम होने के कारण काफी लोगों को मायूस होकर लौटना भी पड़ा. वीआईपी एंट्री भी शाम 7 बजे ही बंद हो गई. काफी लोग वीआईपी पास लेकर इधर उधर भटकते नजर आए. करीब दो हजार वीआईपी पास बांटे गए थे, लेकिन कुर्सियां सिर्फ एक हजार ही थीं. इसके चलते एक कुर्सी पर दो-दो लोग बैठे नजर आए.

इटावा महोत्सव में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया. इसके बाद रात आठ बजे बालीवुड गायक सोनू निगम मंच पर पहुंचे तो पंडाल में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सोनू निगम और रवि बघेल ने अपनी प्रस्तुतियां दीं.

इटावा महोत्सव 2025 में प्रस्तुति देते बालीवुड गायक सोनू निगम व अन्य. (Video Credit : ETV Bharat)

पहले तुम जानो न हम और उसके बाद दीवाना तेरा... हंस मत पगली प्यार हो जाएगा गीत पर दर्शक खूब झूमे. मुझे रात दिन बस मुझे जानती हो.... मैं शायर तो नहीं मगर ए हसीन जब से देखा मैंने तुझको शायरी आ गई... मैं अगर कहूं तुमसा हंसी, कायनात में कोई होगा ही नहीं... मैं ठहरा रहा जमीं चलने लगी क्या ये मेरा पहला प्यार है... एक के बाद एक कई गाने सुनकर दर्शक पूरी रात थिरकते रहे.

लखनऊ से सीधे स्टेज पर पहुंचे सोनू : सोनू निगम लखनऊ से सोमवार दोपहर इटावा पहुंचे थे. शाम को सीधे ताज होटल से चलकर वे स्टेज पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे. करीब सवा आठ बजे मंच पर पहुंचे और शो खत्म करने के बाद वे लखनऊ वापस चले गए. सोनू निगम के शो को लेकर महोत्सव के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

पंडाल के अंदर भीड़ अनियंत्रित न हो इसके लिए लोहे की जाली लगाई गई थी. एक दर्जन थानाध्यक्ष सहित पांच उपजिलाधिकारी, पांच सीओ सहित करीब 400 जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे. जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव और उपजिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव ने सोनू निगम के आने से पहले सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया था. बालीवुड नाइट के संयोजक एसएमजीआई व डीपीएस के चेयरमैन डाॅ. विवेक यादव व सह संयोजक जेके हास्पिटल के डाॅ. मनोज यादव मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : कोरोना का असर: इस साल नहीं लगेगी 110 साल पुरानी प्रदर्शनी - कोरोना मरीज बढ़े

यह भी पढ़ें : मेरठ महोत्सव ; गायिका हर्षदीप कौर के सूफियाना सुरों पर थिरके, समापन आज - MEERUT MAHOTSAV 2024

इटावा: मेगा बॉलीवुड नाइट इन इटावा में सोमवार रात बालीवुड गायक सोनू निगम समेत कई गायकों ने अपनी गायकी का जलवा बिखेरा. तुम जानो न हम और उसके बाद दीवाना तेरा...समेत तमाम गीतों पर दर्शक पूरी रात थिरकते रहे. पंडाल में दर्शकों की भीड़ उमड़ी थी. पंडाल में कुर्सियां कम होने के कारण काफी लोगों को मायूस होकर लौटना भी पड़ा. वीआईपी एंट्री भी शाम 7 बजे ही बंद हो गई. काफी लोग वीआईपी पास लेकर इधर उधर भटकते नजर आए. करीब दो हजार वीआईपी पास बांटे गए थे, लेकिन कुर्सियां सिर्फ एक हजार ही थीं. इसके चलते एक कुर्सी पर दो-दो लोग बैठे नजर आए.

इटावा महोत्सव में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया. इसके बाद रात आठ बजे बालीवुड गायक सोनू निगम मंच पर पहुंचे तो पंडाल में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सोनू निगम और रवि बघेल ने अपनी प्रस्तुतियां दीं.

इटावा महोत्सव 2025 में प्रस्तुति देते बालीवुड गायक सोनू निगम व अन्य. (Video Credit : ETV Bharat)

पहले तुम जानो न हम और उसके बाद दीवाना तेरा... हंस मत पगली प्यार हो जाएगा गीत पर दर्शक खूब झूमे. मुझे रात दिन बस मुझे जानती हो.... मैं शायर तो नहीं मगर ए हसीन जब से देखा मैंने तुझको शायरी आ गई... मैं अगर कहूं तुमसा हंसी, कायनात में कोई होगा ही नहीं... मैं ठहरा रहा जमीं चलने लगी क्या ये मेरा पहला प्यार है... एक के बाद एक कई गाने सुनकर दर्शक पूरी रात थिरकते रहे.

लखनऊ से सीधे स्टेज पर पहुंचे सोनू : सोनू निगम लखनऊ से सोमवार दोपहर इटावा पहुंचे थे. शाम को सीधे ताज होटल से चलकर वे स्टेज पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे. करीब सवा आठ बजे मंच पर पहुंचे और शो खत्म करने के बाद वे लखनऊ वापस चले गए. सोनू निगम के शो को लेकर महोत्सव के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

पंडाल के अंदर भीड़ अनियंत्रित न हो इसके लिए लोहे की जाली लगाई गई थी. एक दर्जन थानाध्यक्ष सहित पांच उपजिलाधिकारी, पांच सीओ सहित करीब 400 जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे. जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव और उपजिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव ने सोनू निगम के आने से पहले सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया था. बालीवुड नाइट के संयोजक एसएमजीआई व डीपीएस के चेयरमैन डाॅ. विवेक यादव व सह संयोजक जेके हास्पिटल के डाॅ. मनोज यादव मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : कोरोना का असर: इस साल नहीं लगेगी 110 साल पुरानी प्रदर्शनी - कोरोना मरीज बढ़े

यह भी पढ़ें : मेरठ महोत्सव ; गायिका हर्षदीप कौर के सूफियाना सुरों पर थिरके, समापन आज - MEERUT MAHOTSAV 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.