शिमला: हिमाचल में मानसून अब धीमा पड़ गया है. इसके चलते प्रदेश में बारिश का दौर थमता हुआ नजर आ रहा है. वीरवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के तमाम इलाकों में धूप खिली रही. आज भी प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में ज्यादा बदलाव मौसम में देखने को नहीं मिलेगा.
मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. मौसम साफ रहने से तापमान में थोड़ा से उछाल देखने को मिलेगा. 25 सितंबर को मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है. वहीं, अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिली है. औसत न्यूनतम तापमान सामान्य रहा, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में 1 जून से 18 सितंबर तक सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. चंबा,लाहौल स्पीति, किन्नर ऊना व हमीरपुर में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है. शिमला में मानसून में सबसे अधिक मेघ बरसे हैं. वहीं, सितंबर माह में ऊना, लाहौल स्पीति, चंबा में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में 24 सितंबर के बाद से मानसून की विदाई शुरू हो जाती है. ऐसे में इस बार सामान्य से कम बारिश देखने को मिलेगी.
ऊंची चोटियों पर हिमपात