ETV Bharat / state

हिमाचल: बाइक पर आए और चाकू की नोक पर स्कूटी लूट कर ले गए अज्ञात, पुलिस में मामला दर्ज - SCOOTER ROBBED

ऊना में युवक के साथ लूट का मामला सामने आया है. यहां अज्ञात लुटेरे युवक से स्कूटी लूट कर ले गए.

ऊना में युवक से लूट ली स्कूटी
ऊना में युवक से लूट ली स्कूटी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 7:19 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अपराधी और बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जिला के हरोली उपमंडल के पंडोगा में चाकू की नोक पर एक युवक से स्कूटी लूटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक हरोली उपमंडल के तहत भैणी खड्ड गांव के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले रोहन पुत्र पवन कुमार ने बताया कि वो पंडोगा के नजदीक अपनी स्कूटी नंबर एचपी 80ए 1415 को लेकर खड़ा था, इसी दौरान पंजाब नंबर की एक बाइक पर अज्ञात युवक वहां पर पहुंचे और उन्होंने चाकू निकालकर मुझे डराना धमकाना शुरू कर दिया. चाकू की नोक पर अज्ञात युवक उससे उसकी स्कूटी लूटकर भागने में कामयाब रहे हैं.

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की की जानकारी देते हुए बताया कि, 'पुलिस ने इस घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है. हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की तहकीकात की जा रही है. इस ताजा मामले में भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.' बता दें कि कुछ ऐसा मामला 10 जनवरी को ऊना जिले में अंब उपमंडल से सामने आया था. जहां कलरूही रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने एक युवती को चाकू दिखाकर उसका बैग छीन लिया. बैग में युवती की सैलरी थी. इस संबंध में पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई थी.

इससे पहले 24 अक्टूबर 2024 को सुबह सवेरे घर से हरोली के बस स्टैंड की तरफ पैदल जा रही एक युवती से भी चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने का मामला सामने आया था. हालांकि उसे मामले में पुलिस ने तीनों बाइक सवार लुटेरों को काबू करने में सफलता हासिल कर ली थी.

ये भी पढ़ें: स्कूटी से घर जा रही युवती को कार सवार 6 बदमाशों ने रोका, चाकू की नोक पर सैलरी सहित पर्स लूटकर हो गए फरार

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अपराधी और बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जिला के हरोली उपमंडल के पंडोगा में चाकू की नोक पर एक युवक से स्कूटी लूटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक हरोली उपमंडल के तहत भैणी खड्ड गांव के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले रोहन पुत्र पवन कुमार ने बताया कि वो पंडोगा के नजदीक अपनी स्कूटी नंबर एचपी 80ए 1415 को लेकर खड़ा था, इसी दौरान पंजाब नंबर की एक बाइक पर अज्ञात युवक वहां पर पहुंचे और उन्होंने चाकू निकालकर मुझे डराना धमकाना शुरू कर दिया. चाकू की नोक पर अज्ञात युवक उससे उसकी स्कूटी लूटकर भागने में कामयाब रहे हैं.

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की की जानकारी देते हुए बताया कि, 'पुलिस ने इस घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है. हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की तहकीकात की जा रही है. इस ताजा मामले में भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.' बता दें कि कुछ ऐसा मामला 10 जनवरी को ऊना जिले में अंब उपमंडल से सामने आया था. जहां कलरूही रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने एक युवती को चाकू दिखाकर उसका बैग छीन लिया. बैग में युवती की सैलरी थी. इस संबंध में पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई थी.

इससे पहले 24 अक्टूबर 2024 को सुबह सवेरे घर से हरोली के बस स्टैंड की तरफ पैदल जा रही एक युवती से भी चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने का मामला सामने आया था. हालांकि उसे मामले में पुलिस ने तीनों बाइक सवार लुटेरों को काबू करने में सफलता हासिल कर ली थी.

ये भी पढ़ें: स्कूटी से घर जा रही युवती को कार सवार 6 बदमाशों ने रोका, चाकू की नोक पर सैलरी सहित पर्स लूटकर हो गए फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.