ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अपराधी और बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जिला के हरोली उपमंडल के पंडोगा में चाकू की नोक पर एक युवक से स्कूटी लूटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक हरोली उपमंडल के तहत भैणी खड्ड गांव के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले रोहन पुत्र पवन कुमार ने बताया कि वो पंडोगा के नजदीक अपनी स्कूटी नंबर एचपी 80ए 1415 को लेकर खड़ा था, इसी दौरान पंजाब नंबर की एक बाइक पर अज्ञात युवक वहां पर पहुंचे और उन्होंने चाकू निकालकर मुझे डराना धमकाना शुरू कर दिया. चाकू की नोक पर अज्ञात युवक उससे उसकी स्कूटी लूटकर भागने में कामयाब रहे हैं.
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की की जानकारी देते हुए बताया कि, 'पुलिस ने इस घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है. हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की तहकीकात की जा रही है. इस ताजा मामले में भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.' बता दें कि कुछ ऐसा मामला 10 जनवरी को ऊना जिले में अंब उपमंडल से सामने आया था. जहां कलरूही रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने एक युवती को चाकू दिखाकर उसका बैग छीन लिया. बैग में युवती की सैलरी थी. इस संबंध में पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई थी.
इससे पहले 24 अक्टूबर 2024 को सुबह सवेरे घर से हरोली के बस स्टैंड की तरफ पैदल जा रही एक युवती से भी चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने का मामला सामने आया था. हालांकि उसे मामले में पुलिस ने तीनों बाइक सवार लुटेरों को काबू करने में सफलता हासिल कर ली थी.