नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कहना है कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनती है तो पूर्वांचलियों को महत्वपूर्ण भूमिका दी जाएगी. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, भाजपा आम आदमी पार्टी की कोई नकल नहीं कर रही है, बल्कि महिलाओं के लिए पार्टी कई राज्यों में पहले से ही महिला कल्याणकारी योजनाएं चला रही है.
भाजपा का दावा है कि, जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है, उसका बदला चुनाव में पूर्वांचल के लोग उनसे लेंगे. मुफ्त योजनाओं पर भाजपा का कहना है कि, पार्टी ने जो कहा है वो पूरी करके दिखाएंगे.
मुफ्त योजनाओं पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल की पार्टी का कहना है कि, बीजेपी आप का नकल कर रही है. जबकि भाजपा का कहना है कि, ऐसी योजनाएं भाजपा शासित दूसरे राज्यों में पहले से चल रहीं हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में महिलाओं को पैसे देने के वायदे किए मगर वहां महिलाओं को एक रुपए नहीं दिए गए. अब दोबारा दिल्ली में आम आदमी पार्टी वायदे किए जा रही है, जो सारे झूठे हैं.
इस सवाल पर की मुफ्त योजनाओं की दिल्ली में भरमार हो चुकी है क्या राजनीतिक पार्टियां को अपने काम पर भरोसा नहीं? इस सवाल पर प्रेम शुक्ला ने कहा कि भाजपा जो घोषणाएं कर रही है वो कल्याणकारी योजनाएं हैं. उन पर जनता को भरोसा है. कई योजनाएं बहुत राज्यों में चल रही मगर दिल्ली सरकार ने उन्हें लागू नहीं किया है.
इस सवाल पर की पूर्वांचलियों के वोट पर सभी पार्टियों की नजर है,क्या इस बार ये वोटबैंक निर्णायक भूमिका में रहेंगे? प्रेम शुक्ला ने कहा कि, पूर्वांचल के लोगों का ध्यान हमेशा से भाजपा रखती आई है. भाजपा के दिल्ली प्रदेश में दो तीन पूर्व अध्यक्ष और सांसद ही पूर्वांचल के रहे हैं. ऐसे में यदि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो मंत्रिमंडल में पूर्वांचलियों को महत्वपूर्ण भूमिका दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूर्वांचलियों का अपमान कर रही है. ऐसे में अब लोगों का उन पर से भरोसा उठ चुका है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में शीशमहल, राजमहल की लड़ाई अब झुग्गी पर आई! BJP बोली, 'बौखलाहट में केजरीवाल की पार्टी'