कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में स्थित ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की तीर्थन वन्यजीव रेंज में वन मित्र चयन भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस भर्ती में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 में से 6 स्थानों पर अपनी जगह बनाई है. यह उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत और सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाती है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है.
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क तीर्थन रेंज की तिंदर बीट से नेहा ठाकुर, रोला बीट से विवेक, भंडार बीट से लीलाधर, शाइरोपा मुख्यालय बीट से पल्लवी जोशी, श्रीकोर्ट बीट से खिला देवी, गुशेनी बीट से पल्लवी ठाकुर, चलोरी बीट से भोले चंद, मशीयार बीट से निर्मला देवी और बठाहड़ बीट से मीरा यादव का चयन बतौर वन मित्र हुआ है. चयनित अभ्यर्थी के अलावा दो अन्य को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. वहीं, पेखड़ी गांव के विवेक का रोला बीट से चयन होने से गांव और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. विवेक पार्क क्षेत्र तीर्थ की रोला बीट में अपनी सेवाएं देंगे.
वन मित्र नियुक्ति समिति द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और दस्तावेज सत्यापन के बाद यह परिणाम घोषित किए गए है. हालांकि, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की गई है. चयनित अभ्यर्थियों में लड़कियों का दबदबा इस बात का प्रमाण है कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और हर चुनौती को पार करने में सक्षम हैं.
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी वन मंडल अधिकारी सचिन शर्मा ने कहा, "पार्क क्षेत्र की कुल 22 बीटों का वन मित्र भर्ती परिणाम घोषित किया गया है. जिसमें तीर्थन रेंज की 9 बीटें भी शामिल हैं. तीर्थन वन्यजीव रेंज के ये 9 वन मित्र न केवल जंगल, पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण में योगदान देंगे. बल्कि स्थानीय समुदाय के साथ संतुलन बनाए रखने में भी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र ही अलग से नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे".
ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने प्रदेश के पहले वाइल्ड लाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर का किया उद्धघाटन, पक्षी प्रेमियों को मिलेगा फायदा