कोझिकोड: केरल के कोझिकोड में 53 वर्षीय महिला की उसके बेटे ने कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का नाम जुबैदा है और हत्यारे बेटे का नाम आशिक (25) है. आशिक उसका इकलौता बेटा था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुखद घटना पुथुप्पडी (Puthuppady) में जुबैदा की बहन के घर पर हुई, जहां वह ब्रेन ट्यूमर की बड़ी सर्जरी के बाद आराम कर रही थीं.
आशिक हाल ही में बेंगलुरु से लौटा था. अधिकारियों ने बताया कि वह नशे का आदी था और बेंगलुरु में अपनी इस लत का इलाज करा रहा था. हालांकि, पुलिस ने कहा कि जांच के बाद आगे की जानकारी की पुष्टि की जाएगी.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आशिक ने अपनी मां की हत्या के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया. उसने नारियल काटने के बहाने पास की एक दुकान से चाकू खरीदा और उसी चाकू से हत्या की.
हत्या करने के बाद घर में छिप गया आरोपी
घटना के वक्त घर पर कोई और नहीं था. हत्या करने के बाद आरोपी घर के अंदर छिप गया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए घर की तलाशी ली, लेकिन वह नहीं मिला. दोबारा घर की तलाशी ली गई और आरोपी घर के अंदर एक कमरे में पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल पुलिस ने घटना पर विशेष जानकारी देने से परहेज किया है. पुलिस अभी भी मामले से संबंधित आवश्यक प्रक्रियाएं कर रही है.
यह भी पढ़ें- शेरोन हत्याकांड: दोषी प्रेमिका के लिए अभियोजन पक्ष ने मृत्युदंड की मांग की, जानें कब आएगा फैसला