झालावाड़. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी के साथ-साथ बारिश का दौर भी शुरू हुआ है. रविवार रात प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम ने करवट ली. जिले के मनोहरथाना कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में सुबह-सुबह तेज गर्जना के साथ बारिश हुई.
मौसम में बदलाव के चलते क्षेत्र में कहीं-कहीं चने के आकार के ओले गिरे. कस्बे के गोवर्धनपुरा गांव में बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई. सुबह तेज गर्जना के साथ शुरू हुई बारिश करीब आधे घंटे तक जारी रही. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से प्रदेश के कई जिलों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. कई क्षेत्रों में आंधी-बारिश का दौर शुरू हुआ है.