बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में सड़क बनी झील! 3 फीट तक भरा पानी, झमाझम बारिश ने खोली नगर निगम की पोल - Water Logging In Bettiah - WATER LOGGING IN BETTIAH

Heavy Rain In Bettiah: बेतिया में लगातार हुई बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. शहर के नालों की सफाई का दावा खोखला नजर आ रहा है. सड़कों पर 3 फीट तक पानी लगा है, जिसमें लोग किसी तरह सड़क पार कर रहे है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Heavy Rain In Bettiah
बेतिया में बारिश से जलजमाव (ETV Bihar)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 6, 2024, 12:27 PM IST

बेतिया में बारिश से जलजमाव (ETV Bihar)

बेतिया:बिहार में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. इसी सिलसिले में बेतिया में राात से हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. शहर में सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी चल रहा है. शहर के पावर हाउस चौक, सोआबाबू चौक, हीरो होंडा चौक समेत कई सड़कों पर जल जमाओ हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना हैं की नगर निगम ने नाले की अच्छे से सफाई नहीं कराई जिस वजह से यह जल जमाव की स्थिति पैदा होती है.

सड़कों पर निकले लोग (ETV Bihar)

सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी: बेतिया में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है, यहां देर रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी चल रहा है. इसे लेकर कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं, दूसरी ओर सड़कों पर यातायात ठप है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर बारिश के पानी के साथ-साथ नले का भी पानी बह रहा है.

सड़कों पर 3 फीट तक लगा पानी (ETV Bihar)

उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत:हल्की बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. नगर निगम ने नाले की सफाई अच्छे से नहीं कराई थी, जिस कारण सड़कों पर पानी जम रहा है. बात दें की लगातार एक हफ्ते से बेतिया में उमस भरी गर्मी हो रही थी और लोगों को बारिश का इंतजार था. देर रात से बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं सड़कों पर जल जमाव को लेकर प्रशासन से इस पर काम ही है.

बेतिया में लगातार हो रही बारिश (ETV Bihar)

पढ़ें-सावधान! बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, यहां जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details