सिरोही.जिले में गुरुवार को आबूरोड, रेवदर, स्वरुपगंज, पिण्डवाड़ा में जमकर बारिश हुई. जिला मुख्यालय पर भी बूंदाबांदी हुई. बारिश से सड़कें पर पानी भर गया, इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं माउंट आबू में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया.
जिले में गुरुवार को सुबह से ही गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल रहा. दोपहर 2.30 से जिले के विभिन्न हिस्सों में पहले हल्की और बाद में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. बारिश और हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. उधर कई जगह बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश से माउंट आबू मार्ग पर तलहटी में मुखरी माता गेट के सामने सड़क पर पानी भर गया. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
पढ़ें:पहली ही बारिश में कोटा की सड़कों पर दिखा मगरमच्छ, चहलकदमी करता आया नजर - Crocodile Seen In Kota
जिस जगह सड़क पर पानी भरा, वहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. सड़क का निर्माण नहीं होने के चलते सड़क पर जलभराव की स्थिति बन गई. ऐसी ही स्थिति तलहटी से अमथला जाने वाले मार्ग पर बनी. जहां यूआईटी द्वारा कुछ माह पूर्व ही सड़क का निर्माण किया गया है. लेकिन पानी की निकासी सही से नहीं होने पर सड़क पर 1 से 1.5 फिट तक पानी भर गया. आकराभट्टा में हाउसिंग बोर्ड के सामने भी सड़क पर भारी पानी भर गया.
पढ़ें:धौलपुर में जमकर बरसे मेघ, भीषण गर्मी से मिली राहत, खरीफ फसल के लिए अमृत बनकर बरसी बारिश - Monsoon Rain
बारिश में यह हाल होने से मानसून पूर्व तैयारियों की पोल भी खुल गई. रेवदर और मण्डार क्षेत्र में भी जोरदार बारिश से लोगों को राहत मिली. इसी प्रकार स्वरूपगंज में जोरदार बारिश से नेशनल हाइवे पर पानी बहने लगा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. उधर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया. पहाड़ बादलों की ओट से घिर गए. माउंट आबू पहुंचे पर्यटक मौसम का मजा लेते नजर आए.