कानपुर : शहर के कई थानों में वांछित और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. इनमें से एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, वहीं दो अन्य अपराधियों को जंगल के रास्ते से भागते हुए गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की जानकारी डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने दी.
उन्होंने बताया कि सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के पास यह मुठभेड़ हुई. इन तीन आरोपियों राहुल, अश्विनी व ब्रजेश को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी. टीम के सदस्य जब रविवार को चेकिंग कर रहे थे, तभी एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक अचानक से भागने लगे. टीम के सदस्यों ने जब उन्हें रोकना चाहा तो टीम के सदस्य राहुल ने पुलिस टीम पर गोली चलाई. जवाबी फायरिंग में आरोपी राहुल के पैर में गोली लगी और वह ढेर हो गया. फौरन ही टीम के सदस्यों ने आरोपी राहुल व अश्विनी और ब्रजेश को अरेस्ट कर लिया.