उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में लूट की कई घटनाएं करने वाले तीन शातिर पुलिस ने दबोचे - KANPUR POLICE ARESTED THREE ACCUSED

मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी, दो अन्य को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा.

ETV Bharat
दो अन्य अपराधियों को जंगल के रास्ते से भागते हुए गिरफ्तार किया (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 12:26 PM IST

कानपुर : शहर के कई थानों में वांछित और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. इनमें से एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, वहीं दो अन्य अपराधियों को जंगल के रास्ते से भागते हुए गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की जानकारी डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने दी.

उन्होंने बताया कि सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के पास यह मुठभेड़ हुई. इन तीन आरोपियों राहुल, अश्विनी व ब्रजेश को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी. टीम के सदस्य जब रविवार को चेकिंग कर रहे थे, तभी एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक अचानक से भागने लगे. टीम के सदस्यों ने जब उन्हें रोकना चाहा तो टीम के सदस्य राहुल ने पुलिस टीम पर गोली चलाई. जवाबी फायरिंग में आरोपी राहुल के पैर में गोली लगी और वह ढेर हो गया. फौरन ही टीम के सदस्यों ने आरोपी राहुल व अश्विनी और ब्रजेश को अरेस्ट कर लिया.

कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने बताया, कि चेन लूट, पॉकेटमारी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी राहुल, अश्विनी और ब्रजेश बर्रा, हनुमंत विहार, गुजैनी, नौबस्ता समेत शहर के कई अन्य थानों की पुलिस टीम के लिए सिरदर्द बन गए थे. ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस ने तय किया था, बहुत जल्द इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया, आरोपियों के पास से तीन तमंचे, छह कारतूस, लूट की चेन और नकदी बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें :अमेठी में प्रॉपर्टी डीलर पर कार सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, तमंचा लहराते फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details