ETV Bharat / state

बनारस सामूहिक हत्याकांड; मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा होते ही कोर्ट पहुंचीं शारदा, कहा- यह घर विशाल का नहीं - VARANASI MASS MURDER CASE

मुख्य आरोपी विशाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 2 दिन पहले ही चस्पा कराया था नोटिस, भदैनी में हुई थी 5 लोगों की हत्या.

कुर्की आदेश के खिलाफ कोर्ट पहुंचीं शारदा देवी.
कुर्की आदेश के खिलाफ कोर्ट पहुंचीं शारदा देवी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 8:45 AM IST

वाराणसी : भदैनी क्षेत्र में हुए सामूहिक हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई पर पीड़ित परिवार की बुजुर्ग महिला ने सवाल उठाए हैं. घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा होने के बाद शारदा देवी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 5 नवंबर को हुए इस हत्याकांड में राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू, बेटे नवनेंद्र और सुबेंद्र के साथ गौरांगी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को शक है कि यह हत्या राजेंद्र के भतीजे विशाल गुप्ता ने की है. हालांकि अभी विशाल की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

5 नवंबर 2024 को वाराणसी के भदैनी इलाके में राजेंद्र गुप्ता की पत्नी और उनके दो बेटे और एक बेटी की लाश घर के अंदर मिली थी. राजेंद्र की लाश मौके से लगभग 20 किलोमीटर दूर उनके दूसरे आवास पर मिली थी. पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड प्रकरण की जांच करते हुए राजेंद्र गुप्ता के भतीजे विशाल उर्फ विक्की को ही हत्या आरोपी बनाया. पुलिस ने विशाल गुप्ता के फरार होने के कारण उसके खिलाफ कोर्ट से कुर्की की कार्रवाई के लिए आदेश लिया. मारे गए राजेंद्र गुप्ता के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा करा दी. इसके अलावा, मुहल्ले में डुगडुगी भी पिटवाई गई.

पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल : राजेंद्र की बुजुर्ग मां शारदा देवी ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. शारदा देवी ने कोर्ट में अपने अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी के माध्यम से एक आवेदन दायर किया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस द्वारा कुर्की की नोटिस जिस मकान पर चिपकाई गई है, वह उनके मरे हुए बेटे राजेंद्र गुप्ता के नाम पर दर्ज है. शारदा देवी ने कोर्ट से निवेदन किया है कि पुलिस उनके मकान की कुर्की की कार्रवाई को रोकने के निर्देश दे.

उन्होंने बताया कि यह मकान उनका निवास स्थान है. वे इसके किराए से अपना जीवन यापन करती हैं. बुजुर्ग मां ने यह भी कहा कि पुलिस जिस विशाल कुमार गुप्ता को हत्या का दोषी मान रही है, उसका इस मकान से कोई संबंध नहीं है. शारदा देवी ने पुलिस की इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए कोर्ट से इस मामले में उचित निर्देश देने की अपील की है.

पुलिस बना रही गिरफ्तारी का दबाव : 5 नवंबर को भदैनी इलाके में राजेंद्र गुप्ता की पत्नी समेत उनके तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या की गई थी. कुछ देर बाद ही राजेंद्र की लाश भी रोहनिया स्थित उनके दूसरे घर में मिली थी. उन्हें भी गोली मारी गई थी. घटना के तीन दिन बाद पोस्टमार्टम हाउस से शव आने के बाद राजेंद्र के दूसरे भतीजे ने दाहसंस्कार किया था. पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र गुप्ता के भतीजे विशाल उर्फ विक्की को मुख्य हत्यारोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज किया है.

हत्या के पीछे की वजह रंजिश और विक्की के माता-पिता की हत्या में राजेंद्र का हाथ होने के मामले से जोड़कर देखा गया था. 2 दिन पहले पुलिस ने फरार चल रहे हैं भतीजे विक्की पर गिरफ्तारी का दवा बनाने के लिए कुर्की का नोटिस घर पर चस्पा किया था

यह भी पढ़ें : बनारस सामूहिक हत्याकांड; पेशेवर शूटर ने मारीं 11 गोलियां, क्या 5 परिजनों के मर्डर के पीछे 22 साल पुरानी रंजिश?म

वाराणसी : भदैनी क्षेत्र में हुए सामूहिक हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई पर पीड़ित परिवार की बुजुर्ग महिला ने सवाल उठाए हैं. घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा होने के बाद शारदा देवी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 5 नवंबर को हुए इस हत्याकांड में राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू, बेटे नवनेंद्र और सुबेंद्र के साथ गौरांगी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को शक है कि यह हत्या राजेंद्र के भतीजे विशाल गुप्ता ने की है. हालांकि अभी विशाल की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

5 नवंबर 2024 को वाराणसी के भदैनी इलाके में राजेंद्र गुप्ता की पत्नी और उनके दो बेटे और एक बेटी की लाश घर के अंदर मिली थी. राजेंद्र की लाश मौके से लगभग 20 किलोमीटर दूर उनके दूसरे आवास पर मिली थी. पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड प्रकरण की जांच करते हुए राजेंद्र गुप्ता के भतीजे विशाल उर्फ विक्की को ही हत्या आरोपी बनाया. पुलिस ने विशाल गुप्ता के फरार होने के कारण उसके खिलाफ कोर्ट से कुर्की की कार्रवाई के लिए आदेश लिया. मारे गए राजेंद्र गुप्ता के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा करा दी. इसके अलावा, मुहल्ले में डुगडुगी भी पिटवाई गई.

पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल : राजेंद्र की बुजुर्ग मां शारदा देवी ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. शारदा देवी ने कोर्ट में अपने अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी के माध्यम से एक आवेदन दायर किया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस द्वारा कुर्की की नोटिस जिस मकान पर चिपकाई गई है, वह उनके मरे हुए बेटे राजेंद्र गुप्ता के नाम पर दर्ज है. शारदा देवी ने कोर्ट से निवेदन किया है कि पुलिस उनके मकान की कुर्की की कार्रवाई को रोकने के निर्देश दे.

उन्होंने बताया कि यह मकान उनका निवास स्थान है. वे इसके किराए से अपना जीवन यापन करती हैं. बुजुर्ग मां ने यह भी कहा कि पुलिस जिस विशाल कुमार गुप्ता को हत्या का दोषी मान रही है, उसका इस मकान से कोई संबंध नहीं है. शारदा देवी ने पुलिस की इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए कोर्ट से इस मामले में उचित निर्देश देने की अपील की है.

पुलिस बना रही गिरफ्तारी का दबाव : 5 नवंबर को भदैनी इलाके में राजेंद्र गुप्ता की पत्नी समेत उनके तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या की गई थी. कुछ देर बाद ही राजेंद्र की लाश भी रोहनिया स्थित उनके दूसरे घर में मिली थी. उन्हें भी गोली मारी गई थी. घटना के तीन दिन बाद पोस्टमार्टम हाउस से शव आने के बाद राजेंद्र के दूसरे भतीजे ने दाहसंस्कार किया था. पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र गुप्ता के भतीजे विशाल उर्फ विक्की को मुख्य हत्यारोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज किया है.

हत्या के पीछे की वजह रंजिश और विक्की के माता-पिता की हत्या में राजेंद्र का हाथ होने के मामले से जोड़कर देखा गया था. 2 दिन पहले पुलिस ने फरार चल रहे हैं भतीजे विक्की पर गिरफ्तारी का दवा बनाने के लिए कुर्की का नोटिस घर पर चस्पा किया था

यह भी पढ़ें : बनारस सामूहिक हत्याकांड; पेशेवर शूटर ने मारीं 11 गोलियां, क्या 5 परिजनों के मर्डर के पीछे 22 साल पुरानी रंजिश?म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.