संभल : चंदौसी इलाके में रानी की बावड़ी पर अवैध रूप से बनाए गए मकान को अब ध्वस्त कराया जा रहा है. नगर पालिका प्रशासन ने पहले मकान पर नोटिस चस्पा किया. इसके बाद शुक्रवार की देर रात नगर पालिका के कर्मचारी मकान को ध्वस्त करने पहुंच गए. पालिका प्रशासन ने मकान मालिक को 24 घंटे की मोहलत दी थी. आरोप है इस समय से पहले ही मकान को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी. वहीं मकान मालिक समेत परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह बावड़ी 150 साल से भी अधिक पुरानी बताई जा रही है.
चंदौसी कोतवाली के मुस्लिम बाहुल्य इलाके लक्ष्मणगंज में रानी की बावड़ी की खोदाई एक सप्ताह से बंद पड़ी है. बीते वर्ष 21 दिसंबर को DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया को एक पत्र दिया गया था. इसमें 150 साल पुरानी रानी की बावड़ी पर अवैध अतिक्रमण को खाली कराने की मांग की गई थी. DM के आदेश पर रानी की बावड़ी की खोदाई शुरू कराई गई.
एएसआई की टीम ने रुकवाया था काम : अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद जेसीबी और नगर पालिका के कर्मचारियों ने यहां खोदाई का काम शुरू कर दिया. यहां लगातार 12 दिन बावड़ी की खोदाई की गई. बावड़ी के दूसरे तल की खोदाई के बीच पहुंची ASI की टीम ने यहां काम को रुकवा दिया था. बताया गया कि बावड़ी के दूसरे तल की दीवारें कमजोर हैं. इससे जहरीली गैस निकलने की वजह भी सामने आई.
यह भी पढ़ें : संभल में रानी की बावड़ी पर बने अवैध मकान पर चलेगा बुलडोजर, प्रशासन ने दी 24 घंटे की मोहलत
हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने यहां पहुंच कर जांच की. जांच में जहरीली गैस निकलने की बात गलत साबित हुई. वहीं अब यहां अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए एक मकान पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. शुक्रवार को नगर पालिका परिषद चंदौसी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण सोनकर ने रानी की बावड़ी के ऊपर अवैध रूप से बनाए गए मकान की स्वामिनी गुलनाज बी पत्नी यूसुफ सैफी के मकान पर नोटिस चस्पा कराया.
मकान पर चस्पा कराया गया था नोटिस : बताया कि गुलनाज बी ने अवैध रूप से ऐतिहासिक धरोहर पर अतिक्रमण कर उस पर भवन का निर्माण किया है. यह नियम विरुद्ध है. शासन द्वारा सरकारी सड़क पर बने अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. मकान स्वामी को 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए. कहा गया कि 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण को हटाने का काम किया जाएगा.
हालांकि नोटिस को चस्पा किए कुछ घंटे ही बीते होंगे कि नगर पालिका प्रशासन अपने कर्मचारियों को लेकर इस मकान पर पहुंच गया और मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी. मकान को तोड़े जाने से परिवार में मातम छा गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं इस बीच DM डॉ राजेंद्र पेंसिया भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि बारिश से बचाने के लिए पूरी जगह पर शेड बनाया जाएगा. अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : संभल में खुदाई के समय रानी की बावड़ी से निकली जहरीली गैस, जांच करने पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम