लखनऊ: परीक्षा खराब पर लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाली बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने शुक्रवार को खुदखुशी कर ली. परिजनों के मुताबिक आत्मघाती कदम उठाने से कुछ देर पहले ही छात्रा परीक्षा देकर घर लौटी थी. सूचना पर पहुचीं हसनगंज पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौके से कोई नोट नहीं मिला है. छात्रा के पिता विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं
मूलरूप से प्रतापगढ़ निवासी छात्रा रुचि के पिता सज्जन लखनऊ विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. वह विश्वविद्यालय परिसर में बने गोमती अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं. बेटी रुचि (22) लखनऊ विश्वविद्यालय से ही बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. शुक्रवार को सज्जन बेटी को पेपर दिलाने विश्वविद्यालय लेकर गए थे. दोपहर करीब 12 बजे बेटी परीक्षा देकर घर लौटी तो वह पेपर खराब होने के कारण परेशान थी. कुछ देर बाद सज्जन ड्यूटी पर चले गए. इसके बाद बड़ी बेटी अंजलि कुछ दूरी पर काम कर रही मां को खाना देने चली गई.
जब वह लौटकर आई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार आवाज देने के बाद भी कोई जवाब न आने पर पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. अंदर रुचि ने खुदकुशी कर ली थी. परिजन उसे ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पिता सज्जन ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं. एक बेटा और दो बेटी. पत्नी मनकामेश्वर मंदिर में काम करती हैं.
इंस्पेक्टर हसनगंज के मुताबिक छात्रा के कमरे से कोई नोट नहीं मिला है. परिजनों ने परीक्षा खराब होने के चलते यह कदम उठाने की बात कही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.