इटावा: जिले के बकेवर इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां नाले की खोदाई कर रहे मजदूरों पर मकान की दीवार गिर गई. हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. गांव के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी महेवा में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची.
बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मेहंदीपुर में सुबह से सरकारी नाले की ग्राम प्रधान द्वारा मजदूरों से खोदाई करवाई जा रही थी. खोदाई करवाते समय अचानक पास के मकान की दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई. इसमें दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे बकेवर थाना प्रभारी, चकरनगर सीओ और एसडीएम ने जांच पड़ताल की है.