उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाले की खोदाई कर रहे मजदूरों पर गिरी दीवार, तीन लोगों की मौत, दो लोग घायल - Wall fell on laborers - WALL FELL ON LABORERS

इटावा के बकेवर इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां नाले की खोदाई कर रहे मजदूरों पर मकान की दीवार गिर गई. हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

नाले की खोदाई कर रहे मजदूरों पर गिरी दीवार.
नाले की खोदाई कर रहे मजदूरों पर गिरी दीवार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 3:32 PM IST

इटावा: जिले के बकेवर इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां नाले की खोदाई कर रहे मजदूरों पर मकान की दीवार गिर गई. हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. गांव के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी महेवा में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची.

नाले की खोदाई कर रहे मजदूरों पर गिरी दीवार. (Video Credit; ETV Bharat)

बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मेहंदीपुर में सुबह से सरकारी नाले की ग्राम प्रधान द्वारा मजदूरों से खोदाई करवाई जा रही थी. खोदाई करवाते समय अचानक पास के मकान की दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई. इसमें दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे बकेवर थाना प्रभारी, चकरनगर सीओ और एसडीएम ने जांच पड़ताल की है.

इस घटना में प्रदीप कुमार (40) निवासी हनुमंतपुरा थाना सहसों, चंद्र प्रकाश (35) निवासी ग्राम हनुमंतपुरा थाना सहसों और रामानंद (45) निवासी ग्राम मेहंदीपुर थाना बकेवर की मौत हो गई है. जो दो लोग घायल हुए हैं, उनमें 30 वर्षीय ओम प्रकाश दोहरे निवासी ग्राम हनुमंतपुरा थाना सहसों और 42 वर्षीय अरुण कुमार निवासी ग्राम हनुमंतपुरा थाना सहसों शामिल हैं. घायलों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया है. इधर मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें : इटावा में बड़ा हादसा; आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक में घुसी कार, पति-पत्नी सेमत 4 की मौत, 3 घायल - Accident in Etawah


ABOUT THE AUTHOR

...view details