कानपुर : बिठूर थाना क्षेत्र के एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा से सहयोगियों द्वारा बैड टच का मामला सामने आया है. सहपाठियों ने छात्रा को मैगी पार्टी में बुलाया और उसके साथ अभद्रता कर बैड टच किया. छात्रा ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. इस घटना के बाद से छात्रा काफी सहमी है और उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया. अभद्रता से आहत छात्रा ने तीन बार आत्महत्या का भी प्रयास किया. यह बात पीड़िता के पिता को पता चली तो पुलिस से शिकायत की. पिता की तहरीर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छात्रा के तीन सहपाठियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि शहर की एक रहने वाली किशोरी एक मेडिकल कॉलेज में बी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा है. पिता की तहरीर के अनुसार बीते सितंबर में छात्रा के साथ पढ़ने वाले तीन छात्रों ने मैगी पार्टी पर आमंत्रित किया था. पार्टी से लौटने के बाद से छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया था. परिजनों ने काॅलेज न जाने का कारण पूछा तो छात्रा ने पहले टालमटोल किया. हालांकि दबाव डालने पर उसने आपबीती बताई. इसके बाद उसने तीन बार आत्महत्या करने का भी प्रयास किया. लोकलाज के भय से पहले पुलिस से शिकायत नहीं की, लेकिन बेटी के बार-बार सुसाइड के प्रयास से आहत होकर शिकायत की.
एसीपी अभिषेक पांडे के मुताबिक परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो छात्रों से पूछताछ की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने तीनों छात्रों को जांच चलने तक कॉलेज से टर्मिनेट कर दिया है.