ETV Bharat / state

झांसी मेडिकल कॉलेज में अमानवीयता की इंतिहा, पोस्टमार्टम के लिए घसीटते हुए ले गए लाश, दो पर FIR - JHANSI NEWS

एंबुलेंस चालक ने साथी के साथ शव को कपड़े से बांधकर खींचा. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने शुरू की जांच.

dead body dragged for postmortem in jhansi medical college today latest khbhar.
झांसी में लाश के साथ अमानवीयता का वीडियो हुआ वायरल. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 1:15 PM IST

Updated : 23 hours ago

झांसीः जिले के मेडिकल कॉलेज में लाश के साथ अमानवीयता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक एबुलेंस चालक अपने साथी के साथ शव बेरहमी से घसीटता नजर आ रहा है. पुलिस ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

झांसी मेडिकल कॉलेज का पोस्टमार्टम हाउस अक्सर चर्चा में रहता है. यहां कभी चूहे शवों की आंख नोचकर खा जाते हैं तो कभी बड़ी तादाद में नरकंकाल मिलते हैं. इसी पोस्टमार्टम हाउस से इस बार एक अमानवीयता का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो शख्स एक शव के दोनों हाथ में कपड़ा बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो काफी वीभत्स है. लाश खींचने वाला शख्स एक एंबुलेंस चालक और उसका साथी बताया जा रहा है.

शव घसीटने के दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं झांसी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव को घसीटने ने मामले सीएमओ की ओर से कार्रवाई की गई है. मामले में एसपी ग्रामीण गोपी नाथ सोनी ने बताया कि, झांसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पांडे की तहरीर पर शव घसीट कर ले जाते दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना नवाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा इस मामले संबंधित पुलिस कर्मचारियों पर भी जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो की जांच में जुटी पुलिस

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस यह पता लगा रही है कि यह वीडियो कब का है. सीओ सिटी रामवीर सिंह के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम उनको वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. इसके लिए उन्होंने जांच शुरू कर दी है.


(नोटः इस खबर का वीडियो अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो की संवेदनशीलता को देखते हुए ईटीवी भारत उसे प्रकाशित नहीं कर रहा है.)

ये भी पढ़ेंः UP में 4 लाख टीचरों के लिए बड़ी खुशखबरी; बेसिक शिक्षा में ट्रांसफर में न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त खत्म

ये भी पढ़ेंः एक क्लिक में जानिए- कैसे पहुंचें प्रयागराज फिर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से संगम तट तक

झांसीः जिले के मेडिकल कॉलेज में लाश के साथ अमानवीयता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक एबुलेंस चालक अपने साथी के साथ शव बेरहमी से घसीटता नजर आ रहा है. पुलिस ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

झांसी मेडिकल कॉलेज का पोस्टमार्टम हाउस अक्सर चर्चा में रहता है. यहां कभी चूहे शवों की आंख नोचकर खा जाते हैं तो कभी बड़ी तादाद में नरकंकाल मिलते हैं. इसी पोस्टमार्टम हाउस से इस बार एक अमानवीयता का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो शख्स एक शव के दोनों हाथ में कपड़ा बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो काफी वीभत्स है. लाश खींचने वाला शख्स एक एंबुलेंस चालक और उसका साथी बताया जा रहा है.

शव घसीटने के दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं झांसी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव को घसीटने ने मामले सीएमओ की ओर से कार्रवाई की गई है. मामले में एसपी ग्रामीण गोपी नाथ सोनी ने बताया कि, झांसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पांडे की तहरीर पर शव घसीट कर ले जाते दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना नवाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा इस मामले संबंधित पुलिस कर्मचारियों पर भी जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो की जांच में जुटी पुलिस

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस यह पता लगा रही है कि यह वीडियो कब का है. सीओ सिटी रामवीर सिंह के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम उनको वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. इसके लिए उन्होंने जांच शुरू कर दी है.


(नोटः इस खबर का वीडियो अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो की संवेदनशीलता को देखते हुए ईटीवी भारत उसे प्रकाशित नहीं कर रहा है.)

ये भी पढ़ेंः UP में 4 लाख टीचरों के लिए बड़ी खुशखबरी; बेसिक शिक्षा में ट्रांसफर में न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त खत्म

ये भी पढ़ेंः एक क्लिक में जानिए- कैसे पहुंचें प्रयागराज फिर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से संगम तट तक

Last Updated : 23 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.