अगस्त महीने में व्रत और त्योहार के साथ छुट्टियों की बौछार, यहां देखिए पूरी लिस्ट - Holidays in August 2024
सावन का महीना भोलेनाथ का महीना माना जाता है. सावन के चलते अगस्त का महीना अपने आप में पावन मास है. अगस्त के महीने में इस बार व्रत और त्योहारों की भरमार है. दस से ज्यादा व्रत और त्योहार अगस्त के महीने में आपका इंतजार कर रहे हैं. पर्व त्योहार के चलते इस महीने में छुट्टियां भी ज्यादा होने वाली हैं.
रायपुर:सावन के साथ साथ अगस्त का महीना इस बार हिंदू धर्म के लिए बड़ा खास रहने वाला है. अगस्त के इस महीने में कई बड़े त्योहार मनाए जाएंगे. सावन अमावस्या से व्रत और त्योहारों की जो शुरुआत होगी वो अजा एकादशी तक जारी रहेगी. इस महीने में जो चार बससे बड़े त्योहार हैं उसमें हरियाली तीज, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन और 15 अगस्त है. अगस्त के महीने में छुट्टियों की भी भरमार होने वाली है. अगस्त के महीने में अगर आप कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो ये महीना आपके लिए बेस्ट है.
त्योहार और छुट्टियों की लिस्ट (ETV Bharat)
2 अगस्त मासिक सावन शिवरात्रि: 2 अगस्त शुक्रवार को मासिक शिवरात्रि का पर्व है. मासिक शिवरात्रि हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन शिव और पार्वती की पूजा से मनोकामना की पूर्ति होती है.
4 अगस्त सावन अमावस्या: हिंदू पंचांग के मुताबिक सावन की अमावस्या 3 अगस्त 2024 को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर शुरू हो रही है जो 4 अगस्त दोपहर 4 बजकर 42 मिनट तक रहेगी. इस लिहाज से हरियाली अमावस्या का त्योहरा 4 तारीख को मनाया जाएगा.
7 अगस्त हरियाली तीज का त्योहार: भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा हरियाली तीज के दिन 7 अगस्त को होगी. इस त्योहार को कजरी तीज के नाम से भी देश के कई हिस्सों में जाना जाता है.
9 अगस्त नाग पंचमी का त्योहार:नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा. नाग पंचमी के दिन भोलेनाथ और नाग की पूजा की जाति है. प्रतिकात्मक तौर पर नाग को दूध और लावा भेंट किया जाता है.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस: गुरुवार 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का त्योहार धूमधाम से मनाएगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ज्यादातर सरकारी दफ्तरों में झंडा फहराने के बाद छुट्टी हो जाती है. स्कूलों में भी झंडोतोलन के बाद छु्ट्टी हो जाती है.
16 अगस्त श्रावण पुत्रदा एकादशी: सावन पुत्र एकादशी के दिन गणपति जी के साथ मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करने से मनचाही इच्छा पूरी होती है.
19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है:भाई बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा के दिन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. राखी के दिन भद्रा और पंचक का प्रभाव पड़ रहा है. दोपहर 1 बजकर तीस मिनट के बाद भद्रा काल का समापन हो जाएगा. इसके बाद बहनें भाई को राखी बांध सकती हैं.
26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार है: 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी की शुरुआत सोमवार 26 तारीख को सुबह 6 बजकर 39 मिनट से शुरू होगी और 27 अगस्त रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगा.