ETV Bharat / sports

भारत ने अफ्रीका को 61 रनों से चटाई धूल, संजू के शतक के बाद स्पिनरों ने बिखेरा जलवा

भारत ने पहले टी20I में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया. संजू सैमसन के शतक के बाद भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की.

IND vs SA 1st T20
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ( संजू सैमसन शतक लगाने के बाद जश्न मनाते हुए) (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 9, 2024, 12:28 AM IST

डरबन (दक्षिण अफ्रीका): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में खेले गए पहले टी20I मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 4 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का स्कोर बनाया. भारत से मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 141 के स्कोर पर सिमट गई और 61 रनों से मैच हार गई.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन के शानदार शतक के बाद भारतीय स्पिनरों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों पर नचाया, जिसकी बदौलत भारत ने एक धमाकेदार जीत दर्ज की. अफ्रीका बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों की फिरकी में फंस गए और बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. हेनरिक क्लासेन (25) अफ्रीका के लिए टॉप स्कोरर रहे. वहीं, भारत की ओर से रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके. आवेश खान को भी 2 सफलता हाथ लगी.

भारतीय बल्लेबाजों ने की अफ्रीकी गेंदबाजों की पिटाई
इससे पहले भारत के लिए टॉस हारने के बाद पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने की. ये दोनों टीम के लिए पहले विकेट के लिए सिर्फ 24 रन जोड़ पाए. भारत को पहला झटका अभिषेक के रूप में लगा, वो 7 रन बनाकर गेराल्ड कोएत्ज़ी का शिकार बने. वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 27 बॉल में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 182.14 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू के साथ मिलकर टीम का स्कोर 90 तक पहुंचाया. लेकिन, पैट्रिक क्रूगर का शिकार बने और 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद तिलक वर्मा क्रीज पर आए और उन्होंने संजू मिलकर पारी की आगे बढ़ाया. तिलक 167 रनों के स्कोर पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद संजू सैमसन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी को शतक में बदल दिया. वो लगातार दो अंतरराष्ट्रीय टी20I मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए.

संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर रचा इतिहास
भारत की ओर से संजू ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 50 गेंदों में 7 चौके और 10 छ्क्कों की मदद से 107 रनों की पारी खेली. संजू ने 47 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. ये उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक था. इससे पहला शतक संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. वो भारत के लिए लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द पुरस्कार से भी नवाजा गया.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 203 रनों का लक्ष्य
भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 2, रिंकू सिंह ने 11, अक्षर पटेल ने 7, अर्शदीप सिंह ने 5 और रवि बिश्नोई ने 1 रन बनाए. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन का स्कोर बनाया. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा मार्को यानसेन, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर और पैट्रिक क्रूगर ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये खबर भी पढ़ें : संजू सैमसन ने शतक ठोककर रचा इतिहास, 10 छक्के जड़कर ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

डरबन (दक्षिण अफ्रीका): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में खेले गए पहले टी20I मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 4 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का स्कोर बनाया. भारत से मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 141 के स्कोर पर सिमट गई और 61 रनों से मैच हार गई.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन के शानदार शतक के बाद भारतीय स्पिनरों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों पर नचाया, जिसकी बदौलत भारत ने एक धमाकेदार जीत दर्ज की. अफ्रीका बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों की फिरकी में फंस गए और बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. हेनरिक क्लासेन (25) अफ्रीका के लिए टॉप स्कोरर रहे. वहीं, भारत की ओर से रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके. आवेश खान को भी 2 सफलता हाथ लगी.

भारतीय बल्लेबाजों ने की अफ्रीकी गेंदबाजों की पिटाई
इससे पहले भारत के लिए टॉस हारने के बाद पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने की. ये दोनों टीम के लिए पहले विकेट के लिए सिर्फ 24 रन जोड़ पाए. भारत को पहला झटका अभिषेक के रूप में लगा, वो 7 रन बनाकर गेराल्ड कोएत्ज़ी का शिकार बने. वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 27 बॉल में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 182.14 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू के साथ मिलकर टीम का स्कोर 90 तक पहुंचाया. लेकिन, पैट्रिक क्रूगर का शिकार बने और 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद तिलक वर्मा क्रीज पर आए और उन्होंने संजू मिलकर पारी की आगे बढ़ाया. तिलक 167 रनों के स्कोर पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद संजू सैमसन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी को शतक में बदल दिया. वो लगातार दो अंतरराष्ट्रीय टी20I मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए.

संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर रचा इतिहास
भारत की ओर से संजू ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 50 गेंदों में 7 चौके और 10 छ्क्कों की मदद से 107 रनों की पारी खेली. संजू ने 47 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. ये उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक था. इससे पहला शतक संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. वो भारत के लिए लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द पुरस्कार से भी नवाजा गया.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 203 रनों का लक्ष्य
भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 2, रिंकू सिंह ने 11, अक्षर पटेल ने 7, अर्शदीप सिंह ने 5 और रवि बिश्नोई ने 1 रन बनाए. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन का स्कोर बनाया. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा मार्को यानसेन, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर और पैट्रिक क्रूगर ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये खबर भी पढ़ें : संजू सैमसन ने शतक ठोककर रचा इतिहास, 10 छक्के जड़कर ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.