ETV Bharat / state

कटेकल्याण बीईओ पर पद के दुरुपयोग का आरोप, भाजपा महामंत्री ने की कार्रवाई की मांग - KATEKALYAN BEO ACCUSED OF MISUSE

दंतेवाड़ा जिले के भाजपा महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कटेकल्याण खंड शिक्षा अधिकारी पुष्कर वर्मा पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

Katekalyan BEO Accused of misuse
बीईओ पर पद के दुरुपयोग का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2024, 10:26 PM IST

दंतेवाड़ा : जिले के भाजपा जिला महामंत्री और नगर पालिका दंतेवाड़ा के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने आज शुक्रवार को पत्रकार वार्ता आयोजित किया. इस दौरान धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कटेकल्याण पुष्कर वर्मा पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, उन्होंने तो पुष्कर वर्मा पर कांग्रेस पार्टी के एजेंट के तौर पर कार्य करने का भी आरोप लगाया है.

कटेकल्याण बीईओ पर गंभीर आरोप : नगर पालिका दंतेवाड़ा के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कटेकल्याण पुष्कर वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 दिन पहले अपने शासकीय आवास में राजनीतिक कार्यक्रम कराना, कांग्रेस नेताओं के भोजन की व्यवस्था कराना, कार्यक्रम में सीपीआई कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करना, उन कार्यकर्ताओं के लिए आने जाने, भोजन समेत समस्त व्यवस्था पुष्कर वर्मा ने ही किया.

भाजपा महामंत्री ने की कार्रवाई की मांग (ETV Bharat)

कटेकल्याण बीईओ को बर्खास्त करने की मांग : भाजपा जिला महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि अधिकारी अपना पद का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहा है. जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध किया है. धीरेन्द्र प्रताप ने इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर दंतेवाड़ा मयंक चतुर्वेदी और जिला शिक्षा अधिकारी से की है और कार्रवाई की मांग की है.

शासकीय पद में रहकर एक पार्टी का काम कर रहे हैं तो मै जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को पत्र लिखा हूंं कि कटेकल्याण बीईओ पुष्कर वर्मा को बर्खास्त किया जाए. उन्हें बीईओ कटेकल्याण पद से मुक्त करें. : धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष, नगर पालिका दंतेवाड़ा

अधिकारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा : पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एसके अम्बस्ता ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि इस मामले की मुझे कोई जानकारी नहीं है. मामला संज्ञान में आने पर जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामे आएगा, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

चुनाव में अपना मताधिकार का उपयोग करना क्यों है जरूरी, आईए जानें
छत्तीसगढ़ में बाघ की मौत, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में मिला शव, वन विभाग के दावे फेल
त्योहारी सीजन के बाद सोना चांदी हुआ सस्ता, कीमतों में उतार चढ़ाव रहेगा जारी

दंतेवाड़ा : जिले के भाजपा जिला महामंत्री और नगर पालिका दंतेवाड़ा के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने आज शुक्रवार को पत्रकार वार्ता आयोजित किया. इस दौरान धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कटेकल्याण पुष्कर वर्मा पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, उन्होंने तो पुष्कर वर्मा पर कांग्रेस पार्टी के एजेंट के तौर पर कार्य करने का भी आरोप लगाया है.

कटेकल्याण बीईओ पर गंभीर आरोप : नगर पालिका दंतेवाड़ा के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कटेकल्याण पुष्कर वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 दिन पहले अपने शासकीय आवास में राजनीतिक कार्यक्रम कराना, कांग्रेस नेताओं के भोजन की व्यवस्था कराना, कार्यक्रम में सीपीआई कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करना, उन कार्यकर्ताओं के लिए आने जाने, भोजन समेत समस्त व्यवस्था पुष्कर वर्मा ने ही किया.

भाजपा महामंत्री ने की कार्रवाई की मांग (ETV Bharat)

कटेकल्याण बीईओ को बर्खास्त करने की मांग : भाजपा जिला महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि अधिकारी अपना पद का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहा है. जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध किया है. धीरेन्द्र प्रताप ने इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर दंतेवाड़ा मयंक चतुर्वेदी और जिला शिक्षा अधिकारी से की है और कार्रवाई की मांग की है.

शासकीय पद में रहकर एक पार्टी का काम कर रहे हैं तो मै जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को पत्र लिखा हूंं कि कटेकल्याण बीईओ पुष्कर वर्मा को बर्खास्त किया जाए. उन्हें बीईओ कटेकल्याण पद से मुक्त करें. : धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष, नगर पालिका दंतेवाड़ा

अधिकारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा : पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एसके अम्बस्ता ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि इस मामले की मुझे कोई जानकारी नहीं है. मामला संज्ञान में आने पर जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामे आएगा, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

चुनाव में अपना मताधिकार का उपयोग करना क्यों है जरूरी, आईए जानें
छत्तीसगढ़ में बाघ की मौत, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में मिला शव, वन विभाग के दावे फेल
त्योहारी सीजन के बाद सोना चांदी हुआ सस्ता, कीमतों में उतार चढ़ाव रहेगा जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.